{“_id”:”679fb65f7f5e9abf30078163″,”slug”:”koslis-dinesh-selected-for-the-post-of-associate-teacher-in-jnu-rewari-news-c-198-1-rew1001-214768-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: कोसली के दिनेश जेएनयू में सह अध्यापक पद पर चयनित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 20दिनेश कुमार – फोटो : स्रोत पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
कोसली। कोसली निवासी दिनेश कुमार का जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (नई दिल्ली) के सेंटर फॉर रशियन एंड सेंट्रल एशियन स्ट्डीज, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्ट्डीज में सह अध्यापक के पद पर चयन हुआ है।
दिनेश पिछले 13 तेरह वर्षों से दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यापनरत थे। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। उनका शोध क्षेत्र अत्यंत व्यापक है, कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं व पुस्तकों में इनके द्वारा लिखे गए लेख पढ़े जाते हैं। पत्नी डॉ. निधि दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।
दिनेश की आरंभिक शिक्षा कोसली वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से हुई। बीए की डिग्री डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से प्राप्त की। एमए, एमफिल, पीएचडी की डिग्री जेएनयू के सेंटर फॉर रशियन एंड सेंट्रल एशियन स्ट्डीज, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्ट्डीज से की। दिनेश ने इस सफलता का श्रेय अपने माता–पिता, अपनी पत्नी डॉ. निधि व बाबा मुक्तेश्वरपुरी के आशीर्वाद को दिया है। सफलता पर पूरे कोसली क्षेत्र में खुशी की लहर है। कोसली विधायक अनिल यादव, जिला पार्षद एडवोकेट जीवन हितैषी, सरपंच रामकिशन, हेडमास्टर सज्जन सिंह, जगपाल, टीनू सहित क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई दी व उनके भविष्य की मंगलकामना की है।
[ad_2]
Rewari News: कोसली के दिनेश जेएनयू में सह अध्यापक पद पर चयनित