[ad_1]
{“_id”:”67606f2df8ba1fe95701ba65″,”slug”:”when-litigation-stopped-in-the-court-the-situation-started-getting-worse-rewari-news-c-198-1-rew1001-212882-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: कोर्ट में पैरवी बंद हुई तो फिर बदतर होने लगे हालात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 20रेवाड़ी। बावल चौक पर लगी ट्रैफिक लाइट। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। कोर्ट में केस जाने के बाद नगर परिषद ने ट्रैफिक लाइट ठीक कराने, बंदरों व बेसहारा पशुओं को पकड़ने का कार्य शुरू किया था। अब कोर्ट में पैरवी बंद होने के बाद स्थितियां पहले जैसी बदतर होने लगी हैं। शहर की समस्याओं को लेकर कोर्ट में चल रहे केस की पैरवी एडवोकेट सुनील भार्गव करते थे, उनके निधन के बाद अब कोई पैरवी करने वाला नहीं है।
कोर्ट ने ट्रैफिक लाइट को सुचारू रूप से चलाने के लिए के आदेश दिए थे। नगर परिषद ने ट्रैफिक लाइट को दुरुस्त करवाया था लेकन अभी ट्रैफिक लाइट शुरू नहीं हो पाई हैं। नगर परिषद के अधिकारियों का दावा है कि ट्रैफिक लाइट ठीक करवा दी गई हैं। इसी मामले में कोर्ट ने नगर परिषद के ईओ संदीप मलिक के एक तिहाई वेतन रोकने के आदेश दे दिए थे। बंदरों, कुत्तों व बेसहारा पशुओं को पकड़ने का मामला भी कोर्ट में गया था। नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि करीब 700 बंदर पकड़ कर लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जबकि शहर में बंदर नजर आ रहे हैं। इस वर्ष करीब 1300 बेसहारा पशुओं को पकड़ने का दावा किया गया है। इसके बाद भी सड़कों पर बेसहारा पशु घूमते नजर आ रहे हैं।
इस पूरे मामले में यह सवाल उठ रहा है कि नगर परिषद आखिर कोर्ट में केस जाने के बाद ही क्यो तेजी दिखाती है। जबकि नगर परिषद का कार्य ही आम जनता को सुविधाएं पहुंचाना है। सरकार की तरफ से नगर परिषद को विकास कार्यों को लेकर बजट भी जारी किया जाता है, उसके बावजूद हालात नहीं सुधरते हैं।
एडवोकेट सुनील उठाते थे मुद्दे
एडवोकेट सुनील भार्गव की तरफ से ट्रैफिक लाइट चालू करने, बेसहारा पशुओं, आवारा कुत्तों और बंदरों को पकड़ने का मुद्दा उठाया था। जब मामला कोर्ट में चल रहा था, तब नगर परिषद के अधिकारी तेजी अपना कार्य कर रहे थे। एडवोकेट सुनील भार्गव मामले की पैरवी करते थे। सुनील भार्गव का आकस्मिक मृत्यु होने के बाद अब इन समस्याओं को कोर्ट में उठाने वाला भी कोई नहीं है।
आवारा कुत्तों की बढ़ रही संख्या
शहर में आवारा कुत्तों की संख्या दोगुनी हो चुकी है। कुत्तों को पकड़ने के लिए अभी किसी प्रकार की कोई योजना नहीं बनाई गई है। नगर परिषद का कहना है कि सदन की बैठक में कुत्तों को पकड़ने के लिए विचार किया जाएगा। उसके बाद ही आगे कुछ हो सकता है। कुत्ते ना पकड़े जाने की वजह से शहर में लोग परेशान हैं। आए दिन अस्पताल में कुत्तों के काटने के मामले सामने आते रहते हैं। जब नगर परिषद कुत्तों को पकड़ने का कार्य शुरू करवाएगा, तब तक इनकी संख्या और ज्यादा बढ़ जाएगी।
वर्जन
हमारी तरफ से ट्रैफिक लाइट दुरुस्त करा दी गई है। समय पर कार्य पूरा करवा दिया गया था। -संदीप मलिक, ईओ, नगर परिषद रेवाड़ी।
–
वर्जनअबतक 700 बंदर और 1300 पशुओं को पकड़ा गया है। नया टेंडर भी खोल दिया गया है। जल्द ही पशुओं को पकड़ने का कार्य शुरू कराया जाएगा। कुत्तों को पकड़ने का कार्य सदन की बैठक के बाद ही शुरू हो पाएगा।-सुधीर, सीएसआई, नगर परिषद रेवाड़ी।
[ad_2]
Rewari News: कोर्ट में पैरवी बंद हुई तो फिर बदतर होने लगे हालात