{“_id”:”67914f906f3ff58ed7020753″,”slug”:”chaos-spread-due-to-new-police-arrangement-in-the-court-premises-rewari-news-c-17-rtk1042-586574-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: कोर्ट परिसर में पुलिस की नई व्यवस्था से फैली अव्यवस्था”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 20कोर्ट में प्रवेश के दौरान जांच करते पुलिस की टीम। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। जिला न्यायालय परिसर में पिछले सप्ताह हुई मॉक ड्रिल में सुरक्षा में खामी मिलने पर बुधवार को चेकिंग में सख्ती बरती गई तो अव्यवस्था का माहौल बन गया। न्यायालय परिसर में आने वाले लोगों को एक ही दरवाजे से चेकिंग कर जाने दिया गया। इस वजह से लंबी लाइन लग गई और लोगों को अदालत में आने में देरी होने लगी। इस पर बार एसोसिएशन के प्रधान ने जिला सत्र न्यायाधीश को शिकायत की तो डीएसपी ने मौके पर आकर व्यवस्था बनवाई। अब वीरवार से दो दरवाजों से लोग अदालत परिसर में चेकिंग के बाद जा सकेंगे। वहीं, 10 की बजाय 9 बजे से ही अदालत परिसर में एंट्री दी जाएगी।
पिछले सप्ताह पुलिस ने गुपचुप तरीके से अदालत परिसरों की सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल करवाई थी। इसमें सादी वर्दी में पुलिसकर्मी हथियार लेकर कोर्ट परिसर में चले गए। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने अदालत परिसर की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए।
बुधवार को सुबह 10 बजे कोर्ट परिसर खुलने के वक्त से ही चेकिंग शुरू कर दी गई। पुलिस ने दो गेटों से बिना चेकिंग किसी को अंदर नहीं जाने दिया। एक गेट से वकील और मुंशी को अंदर भेजा गया तो दूसरे से अदालती कामकाज के लिए आए लोगों को। आम लोगों के लिए एक ही गेट होने और मेटल डिटेक्टर व व्यक्तिगत जांच में समय लगने की वजह से लंबी लाइन लग गई।
दोपहर 12 बजे तक स्थिति इसी प्रकार बनी रही। कोर्ट में समय पर न पहुंचने के कारण भी लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। इसके चलते जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वामित्र यादव ने जिला सत्र न्यायाधीश जीएस वाधवा के सामने इस समस्या के समाधान के लिए मांग उठाई।
जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से उप पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार को मौके पर भेजा गया। जिन्होंने दोनों प्रवेश द्वार से आम लोगों की एंट्री करवानी शुरू करवाई। उन्होंने सुरक्षा में लगे पूरे पुलिस कर्मियों को भी दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि दो दरवाजे से ही सभी व्यक्तियों को सुबह 9 बजे से ही प्रवेश देना शुरू कर दिया जाए।
आज व्यवस्था सुधरने की है उम्मीद
जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वामित्र यादव ने माना कि समय पर न पहुंचने के कारण अदालती कामकाज प्रभावित होता है। अदालत समय पर न पहुंचने के कारण आरोपी व्यक्ति के गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर देती है। इसलिए उन्होंने इस समस्या को जिला सत्र न्यायाधीश के समक्ष रखा। इसके बाद उप पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि वीरवार से दोनों प्रवेश द्वार से आम लोगों को अदालत परिसर में भेजा जाएगा। इसमें से एक रास्ता वकील एवं मुंशी के लिए निर्धारित किया गया था।
#
[ad_2]
Rewari News: कोर्ट परिसर में पुलिस की नई व्यवस्था से फैली अव्यवस्था