in

Rewari News: केएलपी कॉलेज ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता Latest Haryana News

Rewari News: केएलपी कॉलेज ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो : 21रेवाड़ी। जीत हासिल करने के बाद खुशी जाहिर करते खिलाड़ी। स्रोत :कॉलेज

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। किशनलाल पब्लिक कॉलेज (केएलपी) में पांच दिन से चल रहे अंतर महाविद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मेजबान केएलपी कॉलेज और अहीर कॉलेज के बीच खेला गया। इसमें केएलपी कॉलेज की टीम ने जीत कराते हुए ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

फाइनल क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जेपी. यादव रहे। उन्होंने लगातार छठी बार अंतर महाविद्यालय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट की ओवरऑल ट्रॉफी जीतने पर केएलपी कॉलेज की कार्यकारिणी और खिलाड़ियों को बधाई दी। फाइनल मैच का शुभारंभ केएलपी कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता और शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामबीर जाखड़ ने अमित गुप्ता को सम्मानित किया।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद प्रतियोगिता शुरू हुई। केएलपी कॉलेज ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। अहीर कॉलेज ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। जवाब में केएलपी कॉलेज ने 14.3 ओवर में मैच जीत लिया। मैन ऑफ द सीरीज केएलजी कॉलेज के खिलाड़ी आदित्य ने लगातार तीन मैचों में नाबाद अर्धशतक बनाए। बेस्ट बॉलर का सम्मान अंकित को मिला जिसने सीरीज में 10 विकेट लिए। अंपायर का दायित्व निभाने वाले डॉ. सज्जन कौशिक, साहिल पंवार, संस्कार और राहुल भारद्वाज को भी सम्मानित किया गया।

डॉ. पंकज फोगाट, ऑब्जर्वर नरेश यादव, सुपरिटेंडेंट अभिषेक, खेल निदेशक डॉ. अदिति शर्मा, कोच देवेंद्र ढाका, नवीन सैनी, उद्घोषक जतिन का भी सम्मान किया गया। महाविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार के विद्यार्थियों ने पूरी सीरीज के दौरान मैच की रिपोर्टिंग की।

[ad_2]
Rewari News: केएलपी कॉलेज ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

1.30 करोड़ रु. की ठगी में चंडीगढ़ का दंपती नामजद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

1.30 करोड़ रु. की ठगी में चंडीगढ़ का दंपती नामजद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Fourteen years in prison for U.S. soldier who sought to aid IS Today World News

Fourteen years in prison for U.S. soldier who sought to aid IS Today World News