in

Rewari News: केंद्र सरकार तक पहुंचा मसानी बैराज के दूषित पानी का मामला Latest Haryana News

Rewari News: केंद्र सरकार तक पहुंचा मसानी बैराज के दूषित पानी का मामला  Latest Haryana News

[ad_1]

रेवाड़ी। मसानी बैराज के दूषित पानी का प्रकरण केंद्र सरकार तक पहुंच गया है। अब जल्द ही इस प्रकरण में केंद्र सरकार, हरियाणा और राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक होगी। इसमें बैराज के पानी को शुद्ध करने की व्यवस्था और इसके उपयोग को लेकर ठोस रणनीति तैयार की जाएगी।

दूषित पानी को लेकर आसपास के गांवों के किसान भी परेशान हैं। मसानी बैराज के दूषित पानी के कारण फसलें प्रभावित हो रही हैं। इसको लेकर ग्रामीण कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन अब मामला उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इस विषय को कई बार हरियाणा सरकार के समक्ष उठाया। हाल ही में धारूहेड़ा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई बैठक में भिवाड़ी क्षेत्र से आने वाले प्रदूषित पानी की निकासी के मुद्दे पर चर्चा हुई थी।

इसी दौरान मसानी बैराज का मुद्दा भी उठाया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के बीच इस पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में सहमति बनी थी कि जल्द ही केंद्र सरकार, हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाकर समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा। इसमें यह भी विचार किया जाएगा कि मसानी बैराज के पानी को शुद्ध कर किसानों और औद्योगिक क्षेत्रों को उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाए।

इसके अलावा, यदि पानी की मात्रा अधिक होती है, तो उसे पाइपलाइन के माध्यम से बिजली संयंत्रों और औद्योगिक इकाइयों को भी देने की संभावना पर चर्चा की जाएगी। इससे न केवल जल संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा, बल्कि बैराज में जमा दूषित पानी की समस्या से भी राहत मिलेगी।


विधानसभा की एक कमेटी ने किया था मसानी बैराज का दौरा

पिछले दिनों विधानसभा की एक कमेटी ने मसानी बैराज का दौरा किया था, जिसमें पानी की गंभीर स्थिति को देखकर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह योजना लागू होती है तो रेवाड़ी और आसपास के इलाकों में जल प्रदूषण की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। किसानों को सिंचाई के लिए साफ पानी उपलब्ध होगा और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी।


ड्रेन नंबर 8 में डाला जाएगा बैराज का पानी

विधानसभा कमेटी ने अधिकारियों के साथ साहबी मसानी बैराज का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से गंदे पानी को बैराज में न पहुंचने बारे की गई व्यवस्था की जानकारी ली थी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नक्शे के माध्यम से कमेटी सदस्यों को बताया था कि इस बैराज के पानी को ड्रेन नंबर आठ में डालने की योजना का प्रोजेक्ट बनाकर कार्य किया जा रहा है। इसमें पाइप लाइन के माध्यम से मसानी बैराज के पानी को ड्रेन नंबर आठ में डाला जाएगा।

[ad_2]
Rewari News: केंद्र सरकार तक पहुंचा मसानी बैराज के दूषित पानी का मामला

Arkady Dvorkovich: A chess powerhouse like India should host at least one major event per year Today Sports News

Arkady Dvorkovich: A chess powerhouse like India should host at least one major event per year Today Sports News

Hyundai launches upgraded Venue and Venue NLine Business News & Hub

Hyundai launches upgraded Venue and Venue NLine Business News & Hub