{“_id”:”67e83fef5bd62545c8010724″,”slug”:”vice-chancellor-donated-blood-rewari-news-c-198-1-rew1001-217167-2025-03-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: कुलपति ने किया रक्तदान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 30 Mar 2025 12:16 AM IST
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव रक्तदान करते हुए। स्रोत : विवि
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में यूथ रेडक्रॉस, राष्ट्रीय सेवा योजना और लावण्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुलपति प्रो. जेपी यादव समेत 42 लोगों ने रक्तदान किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक व अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह ने सभी युवा विद्यार्थियों को समाज के कल्याण के लिए रक्तदान करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके किसी मानव का जीवन बचाकर हम किसी के जीवन दाता बन सकते है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी. यादव ने रक्तदान शिविर कैंप के सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के रक्तदान शिविर कैंप लगते रहने चाहिए ताकि समाज में कल्याण की भावना का संदेश पहुंचाया जा सके।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुशांत यादव ने रक्तदान करने वाले सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को जूस व फल वितरित किए और इस आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर डॉ. सुशांत, सुरजीत, योगेश व एनएसएस क्लर्क संदीप कुमार सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस शिविर में विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।