{“_id”:”67f17752e4f28f839801631f”,”slug”:”car-driver-hit-two-bikes-couple-died-rewari-news-c-198-1-rew1001-217533-2025-04-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: कार चालक ने दो बाइकों को मारी टक्कर, दंपती की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 06 Apr 2025 12:02 AM IST
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
कोसली। गड़ियानी गांव में कार चालक ने दो बाइकों पर जा रहे परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार कंवाली गांव निवासी सतपाल और शकुंतला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पोता विहान गंभीर रूप से घायल है।
दूसरी बाइक पर सवार मनीष और उसकी पत्नी को चोटें आई हैं। मनीष ने बताया कि वह अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चे के साथ झज्जर के पाटौदा में माता मंदिर जा रहा था। माता के दर्शन के लिए वे शुक्रवार देर शाम करीब 7 बजे निकले थे। करीब साढ़े 7 बजे जब वे गुड़ियानी गांव पहुंचे तो सामने से आ रहे कार ने दोनों बाइक अपनी चपेट में ले ली। कोसली थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि कार ओवर स्पीड होने के कारण हादसा हुआ है।ड्राइवर को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाया गया। जहां पर शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
#
[ad_2]
Rewari News: कार चालक ने दो बाइकों को मारी टक्कर, दंपती की मौत