{“_id”:”67ba1a59bd51dd241f09c694″,”slug”:”bangladeshi-citizen-caught-near-kasola-chowk-rewari-news-c-198-1-rew1001-215635-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: कसोला चौक के पास पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: बांग्लादेशसैफुल मुल्ला – फोटो : संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। कसोला चौक के पास अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को केंद्र खुफिया विभाग की टीम ने पकड़ कर कसोला पुलिस को सौंपा है। बांग्लादेशी नागरिक की पहचान फरीदपुर निवासी मोहम्मद सैफुल मुल्ला के रूप में हुई है।
आरोपी बांग्लादेशी ने भारत की सीमा पार करने के लिए 13 हजार रुपये बांग्लादेशी एजेंट और 9 हजार रुपये भारतीय एजेंट को दिए थे। सैफुल अभी एक दिन पहले ही बांग्लादेश से रेवाड़ी के कसोला चौक के पास आया था। वह कसोला चौक के पास एक टाइल्स की दुकान के पीछे कबाड़ी का काम करता था। सैफुल से बांग्लादेशी सिम कार्ड बरामद हुआ है। उसके पास से बांग्लादेशी डॉक्यूमेंट भी मिले हैं। यह भी जानकारी मिली है कि भारत और बांग्लादेश के एजेंट मिलकर उसे पार करवाते थे। बांग्लादेश के एजेंट की भारत के एजेंट के साथ आपसी सेटिंग होती है। सीमा पार करने के लिए उसने 13 हजार रुपये बांग्लादेशी एजेंट और 9 हजार रुपये भारतीय एजेंट को दिए थे। सैफुल का परिवार बांग्लादेश में रहता है। सैफुल आसानी से बांग्लादेश से भारत आता जाता रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
[ad_2]
Rewari News: कसोला चौक के पास पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक