{“_id”:”6778290b3204abb15f07bbb2″,”slug”:”chances-of-drizzle-for-two-days-from-tomorrow-rewari-news-c-198-1-rew1001-213531-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: कल से दो दिन तक बूंदाबांदी के आसार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 20रेवाड़ी। सुबह के समय लाईट जलाकर जाते वाहन। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। जिले में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा। इससे पहले ऐसी धुंध नहीं छाई थी। दृश्यता करीब 10 मीटर रहने से वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। कोहरे के बीच सर्द हवा चलने के कारण लोग गलनभरी ठंड से परेशान रहे। मौसम वैज्ञानिक ने रविवार से दो दिन तक बूंदाबांदी के आसार जताया है।
सुबह 10 तक घना कोहरा छाया रहा। इसके बाद धूप निकलने पर लोगों को ठंड से राहत मिली। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अधिकतम तापमान में साढ़े 4 और न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर आंशिक बादलवाही, तापमान में उतार-चढ़ाव और 5-6 जनवरी को राज्य के उत्तरी के साथ कुछ पूर्वी जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। जनवरी में बीच-बीच में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। पूरे इलाके में सामान्य से अधिक बारिश के आसार हैं। पहले पखवाड़े में कोल्ड वेब और कोहरा की स्थिति भी देखने को मिलेगी। जनवरी के दूसरे पखवाड़े में बारिश बूंदाबांदी व बादलों की आवाजाही के साथ ही कहाड़े की ठंड और कोहरा देखने को मिलेगा।
बताया कि इस बार एक के बाद एक 4 से 6 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इससे मौसम में बदलाव और तापमान में उतार-चढाव देखने को मिलेगा। इनमें से केवल दो पश्चिमी विक्षोभ मध्यम श्रेणी के होंगे, जिनसे उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश बूंदाबांदी और तेज गति से हवाएं चलने व एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेगी।
[ad_2]
Rewari News: कल से दो दिन तक बूंदाबांदी के आसार