{“_id”:”67670a1767f80379660877e3″,”slug”:”contract-sealed-in-case-of-selling-liquor-at-low-rates-rewari-news-c-198-1-rew1001-213068-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: कम रेट पर शराब बेचने के मामले में ठेका सील”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 22 Dec 2024 12:04 AM IST
कोसली। कस्बे के बहाला गांव में कम रेट पर शराब बेचने के मामले में आबकारी विभाग ने ठेके को सील कर दिया।
Trending Videos
विभाग को सूचना मिली थी कि ठेके पर तय रेट से कम में शराब की बिक्री की जा रही है। आबकारी विभाग को इसकी सूचना मिली तो इंस्पेक्टर मोतीलाल के नेतृत्व में टीम बनाकर वहां से शराब की खरीद की और पाया गया कि वो तय रेट से कम में शराब की बिक्री कर रहे हैं। इंस्पेक्टर मोतीलाल ने बताया कि एक टीम बनाकर शराब के ठेके से शराब की बोतल खरीदी गई तो पाया कि ठेके पर तय रेट से कम में शराब की बिक्री की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई करते हुए ठेके को 2 दिन के लिए सील कर दिया गया है और हिदायत दे दी गई है कि आगे से इस प्रकार की मनमानी न की जाए नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Rewari News: कम रेट पर शराब बेचने के मामले में ठेका सील