{“_id”:”67b774932cb98fd0f90cdc87″,”slug”:”ladies-special-bus-run-on-kanuka-route-rewari-news-c-198-1-rew1001-215533-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: कनुका रूट पर चलाई गई महिला स्पेशल बस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 25कनुका रूट पर बस चलाने को लेकर खुशी जाहिर करते ग्रामीण। स्रोत : ग्रामीण – फोटो : संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। कनुका रूट पर महिला स्पेशल बस सेवा की शुरूआत की गई है। लंबे समय से महिलाओं की मांग को देखते हुए रोडवेज के जीएम ने बस चलाने की अनुमति दे दी है।
कनुका रूट पर बस चलने से गांव पुंसिका, भांडोर, गोलियाका और टनंगली गोधा सहित अन्य इलाकों के लोगों को काफी फायदा होगा। ग्रामीणों ने बताया कि बस को लेकर लंबे समय से परिवहन विभाग को कहा जा रहा था। अब जब बस की शुरुआत हो चुकी है तो इससे काफी फायदा होगा। इस रूट पर बसों की संख्या वैसे ही काफी कम है। लड़कियों को कॉलेज आने-जाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस रूट पर बस चल पड़ी है तो इन समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। बस न होने के कारण घंटों इंतजार करना पड़ता था। इससे कई बार आने-जाने में भी काफी देरी हो जाती थी। बस चलने की खुशी में ग्रामीणों ने रोडवेज के चालक व परिचालक को फूल माला पहनाकर धन्यवाद किया। साथ ही रोडवेज जीएम देवदत्त का भी धन्यवाद किया।
[ad_2]
Rewari News: कनुका रूट पर चलाई गई महिला स्पेशल बस