{“_id”:”67cb3a8b3f571e77f80a2c90″,”slug”:”hindi-exam-was-held-under-strict-supervision-rewari-news-c-198-1-fth1001-216179-2025-03-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: कड़ी निगरानी में हुई हिंदी की परीक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Fri, 07 Mar 2025 11:57 PM IST
फोटो : 22हिंदू स्कूल परीक्षा केंद्र में परीक्षा देकर बाहर आते विद्यार्थी। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं की हिंदी विषय की परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच 51 केंद्रों पर हुई। कुल 8231 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। इस दौरान नकल का कोई मामला नहीं मिला।
जांच के बाद विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। इस दौरान सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर बने क्यूआर कोड से स्कैनिंग की गई और उसके बाद ही अंदर जाने दिया गया। सभी केंद्रों पर पुलिस का कड़ा प्रबंध किया गया था। केंद्रों के सभी प्रवेश और निकास पर पुलिस तैनात रही और परीक्षा की निगरानी की। वहीं, दूसरी तरफ परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्तों का निरीक्षण भी जारी रहा। बोर्ड सुपरिटेंडेंट दुलीचंद यादव ने बताया कि जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। किसी केंद्र पर नकल संबंधी मामला नहीं मिला। नकल रहित परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
आज होगी इन विषय की परीक्षा : हरियाणा बोर्ड में 12वीं की 10 मार्च को जीव विज्ञान व इतिहास विषय की परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े 3 बजे तक आयोजित होगी, जबकि 10वीं की 11 मार्च को विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित होगी।
————–
वर्जन:
शुक्रवार को हरियाणा बोर्ड की 10वीं की हिंदी विषय की परीक्षा 51 केंद्रों पर करीब 8231 बच्चों ने परीक्षा दी। नकल का कोई मामला सामने नहीं आया है। 10 मार्च को 12वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित होगी।- दुलीचंद यादव, बोर्ड सुपरिटेंडेंट रेवाड़ी
#
[ad_2]
Rewari News: कड़ी निगरानी में हुई हिंदी की परीक्षा