{“_id”:”680a86fcadc6cb73c40dfab7″,”slug”:”theft-by-uprooting-the-shutter-of-a-grocery-shop-in-katla-bazaar-incident-captured-in-cctv-rewari-news-c-198-1-rew1001-218463-2025-04-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: कटला बाजार में परचून की दुकान का शटर उखाड़कर की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कटला बाजार में शटर उखाड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम। स्रोत : वीडियो ग्रैब
Trending Videos
बावल। कटला बाजार में बदमाशों ने एक परचून की दुकान का शटर उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित दुकानदार जितेंद्र ने बताया कि वीरवार सुबह 6 बजे चोरी की सूचना मिलने पर वे दुकान पर पहुंचे, जहां शटर उखड़ा हुआ पाया गया। इसके बाद तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। अभी तक नुकसान का सटीक आकलन नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष है और वे पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है। बता दें कि पहले भी इस बाजार में चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं। बावजूद क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है।
Trending Videos
[ad_2]
Rewari News: कटला बाजार में परचून की दुकान का शटर उखाड़कर की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना