[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी


रेवाड़ी। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। मीडिया प्रभारी अध्यापक मुकेश कुमार ने बताया कि कक्षा तत्परता कार्यक्रम प्रभारी विज्ञान अध्यापिका हरिता शर्मा की अगुवाई में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने बीकानेर के माता मनसा देवी मंदिर पहुंचकर जानकारी हासिल की।
उन्होंने बताया कि नवरात्रों के दौरान माता मनसा देवी मंदिर में आयोजित मेले का बड़ा महत्व है। मान्यता है कि नवरात्र में माता मनसा देवी मंदिर पहुंचकर माता का दर्शन कर आशीर्वाद लेने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। विद्यार्थियों ने मंदिर पहुंचकर माता मनसा देवी के दर्शन किए तथा प्रसाद ग्रहण किया। प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित कक्षा तत्परता कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जानकारी प्रदान कर अगली कक्षा के लिए तैयार करना है। इस अवसर पर अध्यापक रविंद्र कुमार सैनी, हिंदी अध्यापिका मंजू लता, गणित अध्यापिका पूनम देवी, संस्कृत अध्यापिका प्रिया देवी, कला अध्यापक नरेंद्र सिंह विद्यार्थी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Rewari News: कक्षा तत्परता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दी जानकारी