[ad_1]
फोटो: 24रेवाड़ी। हाकी खिलाड़ी ज्योति यादव। स्रोत: परिजन
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। गांव कंवाली में चल रही हाॅकी नर्सरी के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंवाली की कक्षा नौवीं की छात्रा ज्योति पुत्री ईश्वर यादव का चयन हाॅकी इंडिया की ओर से प्रायोजित जूनियर वुमन अकादमी नेशनल कोचिंग कैंप के लिए हुआ है। इसमें देशभर की 24 खिलाड़ी चयनित की गई हैं।
अब ज्योति स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया के हजारीबाग (झारखंड) स्थित ट्रेनिंग सेंटर में 25 अगस्त तक कैंप में उत्कृष्ट प्रशिक्षकों की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अनिल यादव ने बताया कि ज्योति विद्यालय की एक होनहार छात्रा है, जिसने खेल में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मात्र 16 वर्ष की उम्र में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। उल्लेखनीय है कि गांव कंवाली स्थित राजकीय स्कूल का हाकी के क्षेत्र में प्रदेशभर में एक अलग स्थान रहा है व वर्तमान में भी यहां लड़कों एवं लड़कियों की अलग-अलग नर्सरियां खेल विभाग द्वारा संचालित की जा रहीं हैं जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। उन्होंने उनकी प्रतिभा को निखारने व खिलाड़ियों के लिए कड़ी मेहनत करने का श्रेय हाकी कोच वीरेंद्र सिंह को दिया है। इस अवसर पर ग्राम सरपंच सिलवती यादव, डाॅ. विजय, खुशीराम, प्रदीप यादव प्रवक्ता, राकेश डीपी, साहिल चौहान, प्रशिक्षक अंकित, पंकज, पुलकित, सोनू पीटीआइ, पूर्व सरपंच अमित कुमार आदि ने छात्रा को बधाई दी।
[ad_2]
Rewari News: कंवाली की ज्योति नेशनल हाॅकी कैंप के लिए चयनित