{“_id”:”686432429ee907cf8d0ef75a”,”slug”:”suo-lokesh-became-the-best-ncc-cadet-rewari-news-c-198-1-rew1001-221915-2025-07-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: एसयूओ लोकेश बने सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 02 Jul 2025 12:38 AM IST
फोटो : 17 एसयूओ लोकेश को सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट बनने पर सम्मानित किया गया। स्रोत : कॉलेज
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। राजकीय कॉलेज जटौली के एनसीसी कैडेट एसयूओ लोकेश को स्पेशल नेशनल इंटीग्रेशन कैंप श्रीनगर के इंटर-डायरेक्टोरेट स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए श्रीनगर मुख्यालय की तरफ से सर्वश्रेष्ठ कैडेट चुना गया।
एसयूओ लोकेश ने निदेशालय के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर 8 हरियाणा बटालियन एनसीसी रेवाड़ी और अपने कॉलेज का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि पर 8 हरियाणा बटालियन एनसीसी रेवाड़ी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल वीरेंद्र मोहन सिंह, एडीएम ऑफिसर कर्नल सोमेश बाबर, सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह की ओर से लोकेश को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में राजकीय कॉलेज जटौली के एएनओ प्रदीप कुमार उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के दौरान सभी अधिकारियों ने कैडेट लोकेश को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए शुभकामनाएं दीं।
[ad_2]
Rewari News: एसयूओ लोकेश बने सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट