in

Rewari News: एलडीसी पद की परीक्षा लीक करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 6 दिन के रिमांड पर Latest Haryana News

Rewari News: एलडीसी पद की परीक्षा लीक करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 6 दिन के रिमांड पर  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो : 07आरोपी, सचिन यादव। स्रोत : पीआरओ

कोसली। पुलिस ने बिजली विभाग में एलडीसी (लोअर डिवीजन क्लर्क) पद की परीक्षा के पेपर लीक करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान झज्जर जिले के गांव खेडी सुल्तान हाल शिव कॉलोनी हेलीमंडी गुरुग्राम निवासी सचिन यादव के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की ओर से वर्ष 2021 में थाना कोसली में पेपर लीक का मामला दर्ज कराया गया था।

Trending Videos

पुलिस पूछताछ में आरोपी सचिन ने बताया था कि उसकी बुआ के बेटे ने जिला गुरुग्राम के कस्बा हेलीमंडी की शिव कॉलोनी निवासी सचिन पुत्र सुभाष द्वारा पेपर आउट कर आठ लाख रुपये में नौकरी लगवाने के बारे में बताया था। उन्होंने सचिन से मुलाकात की तो उसने पेपर आउट कर नौकरी लगवाने के बारे में बताया और साथ ही किसी अन्य उम्मीदवार को लेकर आने पर कमीशन का लालच भी दिया। लिलोढ़ निवासी सचिन ने अपनी रिश्तेदार पूजा यादव की आठ लाख रुपये में नौकरी लगवाने की बात की। इसके बाद आरोपियों ने पूजा को दिल्ली बुलाकर पेपर पढ़वाए। पेपर में पूजा पास हो गई थी और नौकरी के लिए उसका चयन हो गया था। बदले में हेलीमंडी निवासी सचिन ने आठ लाख रुपये लिए थे और एक लाख रुपये लिलोढ़ निवासी सचिन को कमीशन भी दिया था।

यह था मामला

जांच अधिकारी प्रबंधक थाना कोसली निरीक्षक कश्मीर सिंहने बताया कि 16 सितंबर 2021 को सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक सूबे सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी सचिन ने एयर फोर्स, डीएमआरसी, आईटीबीपी हरियाणा में क्लर्क, लाइनमैन आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर सिस्टम हैक कराकर पेपर में पास करवाने का आश्वासन देकर पैसे लिए थे। एचएसएससी (हरियाणा स्टॉफ सलेक्शन कमीशन) की ओर से आयोजित एलडीसी परीक्षा में पेपर लीक करके नौकरी दिलाने के बारे जांच की गई तो आरोपी सचिन व उसके अन्य साथियों की कई लोगों से बातचीत की जानकारी सामने आई। पूजा निवासी बेरली, दीपक निवासी लिलोढ़, दीपक निवासी बेरली, मनोज निवासी लिलोढ़ के बयानों से आरोपी सचिन कुमार द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक करवाने के घटनाक्रम में सच्चाई पाई गई थी।

दो आरोपी सचिन व पूजा यादव को पहले ही कर लिया था गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक पूजा ने अपने बयान में स्वीकार किया है कि करनाल सेंटर में एलडीसी की परीक्षा में वही प्रश्न आये जो पेपर लीक करके सचिन व उसके साथियों ने पढ़ाया था। पूजा यादव इस परीक्षा में चयनित पाई गई और उसका चयन यूएचबीवीएनएल (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड) में होना पाया गया था। पुलिस ने थाना कोसली में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी सचिन व पूजा यादव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

[ad_2]
Rewari News: एलडीसी पद की परीक्षा लीक करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 6 दिन के रिमांड पर

Rohtak News: लक्ष्मीनगर में फर्जी कॉल सेंटर से महिला समेत 9 लोग गिरफ्तार  Latest Haryana News

Rohtak News: लक्ष्मीनगर में फर्जी कॉल सेंटर से महिला समेत 9 लोग गिरफ्तार Latest Haryana News

Sirsa News: 14.6 ग्राम हेरोइन सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार Latest Haryana News

Sirsa News: 14.6 ग्राम हेरोइन सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार Latest Haryana News