{“_id”:”679fb766efd1d57b1a08d2c7″,”slug”:”aiims-sangharsh-committee-announced-protest-on-7th-february-in-the-meeting-rewari-news-c-198-1-rew1001-214759-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: एम्स संघर्ष समिति ने बैठक में 7 फरवरी को प्रदर्शन का किया ऐलान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 13कुंड में एम्स संघर्ष समिति के पदाधिकारी बैठक कर आगामी रणनीति बनाते हुए। स्रोत : समित
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
कुंड। एम्स संघर्ष समिति मनेठी की बैठक समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद की अध्यक्षता में रविवार को हुई। इसमें माजरा एम्स में ओपीडी और एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने की मांग को लेकर 7 फरवरी को सचिवालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
संचालन समिति के सचिव ओमप्रकाश सैन ने किया। विचार विमर्श के बाद एम्स संघर्ष समिति इस नतीजे पर पहुंची की जनरल ओपीडी शुरू करने में देरी की जा रही है। पहले से ही देश में 11 एम्स निर्माणाधीन हैं और वहां ओपीडी व एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू की जा चुकी हैं तो यहां क्यों नहीं हो रही है। एम्स संघर्ष समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि समिति के सदस्य 7 फरवरी को सचिवालय पर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद सरकार से बिना देर किए ओपीडी एवं एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने की मांग की जाएगी। समिति ने यह भी फैसला लिया है कि सरकार ने मांगे नहीं मानीं तो आगामी 25 फरवरी को चंडीगढ़ की सड़कों पर अपनी मांग उठाएंगे। ओपीडी एवं एमबीबीएस शुरू करने के मुद्दे को देशव्यापी मुद्दा बनाएंगे।
इस दौरान डॉ. एचडी यादव, कर्नल राजेंद्र सिंह, धर्मवीर बुलडोदिया, मास्टर लक्ष्मण सिंह, कंवल सिंह, रामकुमार निमोठ, अजय सिंह, अमर सिंह राजपुरा, राजबीर लंबरदार, रामस्वरूप अहरोधिया, मूलचंद आर्य, रामनिवास, कृष्ण कुमार, कंवल सिंह, छाजूराम, सत्यप्रकाश गोयल, लाल सिंह, डॉक्टर नरेंद्र यादव, प्रताप सिंह, राजरानी लंबरदार, बलवंत पंच, महावीर पंच, ओमप्रकाश गोयल ने संबोधित किया।
[ad_2]
Rewari News: एम्स संघर्ष समिति ने बैठक में 7 फरवरी को प्रदर्शन का किया ऐलान