[ad_1]
फोटो : 13खोल ब्लॉक के एमपीएचई एसोसिएशन के चुनाव संपन्न होने पर शपथ लेते हुए। स्रोत : एसोसिएश
रेवाड़ी। खोल ब्लॉक के एमपीएचई एसोसिएशन का चुनाव बिरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में हुआ। इसका संचालन जिला सचिव जितेंद्र ने किया। राज्य कैशियर दिनेश कुमार मुख्य अतिथि रहे। इस चुनाव में संदीप कुमार खोल ब्लॉक के निर्विरोध प्रधान चुने गए। सचिव विक्रम सिंह पुंसिका, कैशियर नितेंद्र सिंह मायन, उप प्रधान शशि मंदोला, प्रेस सचिव जितेंद्र कुमार और मुख्य सलाहकार धर्मजीत चुने गए। इस मौके पर राहुल दहिया, दिनेश कुमार, अजीत कुमार, शमशेर सिंह, गौरव, दयानंद मौजूद रहे।

[ad_2]
Rewari News: एमपीएचई एसोसिएशन के ब्लॉक प्रधान बने संदीप