[ad_1]
फोटो : 22रेवाड़ी। लारवा की जांच करते स्वास्थ्य विभाग कर्मी। स्रोत : विभाग
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में एक साथ 7 नए डेंगू संक्रमित पाए गए। इसमें हाउंसिंग बोर्ड, सती कॉलोनी, आस्था कुंज, चौधरवाड़ा, सेक्टर 3, खरखड़ा, ढालियावास में एक-एक केस मिला है।
वीरवार को 11 मरीज मिले थे। अब जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 118 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को 3653 घरों में मच्छरों के लार्वे की जांच की। डिप्टी सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि शुक्रवार को 7 डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। टीम अभी तक जिलेभर के 14 लाख 20 हजार 466 घरों में मच्छरों के लार्वा की जांच कर चुकी है। सर्वे के दौरान टीमों को घरों में लार्वा मिलने पर 3317 घरों के मालिकों को नोटिस दिया गया है।
15 पीड़ितों का अस्पताल में चल रहा इलाज : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में डेंगू के 15 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में भर्ती 92 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अब सैंपलिंग बढ़ा दी गई है।
सावधानी बरतनी जरूरी
हेल्थ इंस्पेक्टर विरेंद्र यादव ने आमजन को रविवार को घर में ड्राई डे मनाने व सभी पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमलों इत्यादि को खाली करके सुखाने की सलाह दी। डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें। पूरी बाजू के वस्त्र पहने, कीटनाशक से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करें, छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखें।
[ad_2]
Rewari News: एक साथ 7 नए डेंगू संक्रमित मिले, 15 का चल रहा इलाज