[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 17 Aug 2024 12:33 AM IST
फोटो: 31रेवाड़ी। गांव पीथड़ावास में पौधारोपण करते सरपंच अनीता शर्मा व अन्य। स्रोत: ग्रामीण
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। गांव पीथड़ावास में सरपंच अनीता शर्मा के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। गांव के स्कूल, बनी, मंदिर आदि स्थानों पर 500 पौधे लगाए गए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं जन कल्याण हेतु अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर उनका संरक्षण सुनिश्चित करने की अपील की। समाजसेवी अमृत कुमार ने कहा कि आज के लगाए गए पौधे कुछ वर्ष बाद पेड़ के रूप में निश्चित रूप से लाखों जीव जंतुओं व प्राणियों को लाभ पहुंचाएंगे। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को बरसात के मौसम में कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की ताकि पर्यावरण दूषित न हो और हम शुद्ध हवा में सांस ले सके और पक्षियों को उनका आश्रय मिल सके। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मोहित कुमार, भीम चंद पंच, भूपेंद्र सिंह, सुमित कुमार, प्राचार्य सुरेंद्र कुमार, सचिव कृष्ण कुमार, प्रवक्ता यशवंत राव, मौलिक मुख्याध्यापक कृष्ण कुमार, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
[ad_2]
Rewari News: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत चलाया पौधरोपण अभियान