in

Rewari News: उद्योगपति के 5.50 लाख रुपये चोरी, चालक पर आरोप Latest Haryana News

Rewari News: उद्योगपति के 5.50 लाख रुपये चोरी, चालक पर आरोप  Latest Haryana News

[ad_1]

सोनीपत। राई औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक उद्योगपति के साढ़े पांच लाख रुपये चोरी हो गए। वह कंपनी के श्रमिकों को वेतन देने के लिए 7.50 लाख रुपये लेकर आए थे, जिनमें से 5.50 लाख रुपये चोरी मिले। उद्योगपति ने अपने ही चालक पर चोरी का आरोप लगाया है।

दिल्ली के रोहिणी निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि वह विजय लक्ष्मी मेनसोल प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक हैं। कंपनी की ब्रांच राई और कुमासपुर में संचालित है। प्रदीप ने करीब दो साल पहले दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी सोनू को कार चालक रखा था।

उन्हें कंपनी श्रमिकों को वेतन देना था। इसके लिए वह 7 लाख 50 हजार रुपये लेकर कार से राई पहुंचे थे। पैसे कार में ही रखे हुए थे और चालक सोनू कार की चाबी अपने पास रखे हुए था।

दोपहर करीब 3 बजे जब प्रदीप कंपनी के गेट से बाहर आए तो देखा कि गाड़ी का साइड गेट खुला हुआ है और चालक गायब है। उन्होंने गाड़ी की जांच की तो देखा कि उसमें रखे 5.50 लाख रुपये गायब हैं। उन्होंने चालक पर चोरी का आरोप लगाया है

[ad_2]
Rewari News: उद्योगपति के 5.50 लाख रुपये चोरी, चालक पर आरोप

Rewari News: बाइक में पेट्रोल भरवा कर सेल्समैन से नकदी छीन भागे बाइक सवार  Latest Haryana News

Rewari News: बाइक में पेट्रोल भरवा कर सेल्समैन से नकदी छीन भागे बाइक सवार Latest Haryana News

Rewari News: उपचार कराने आए ग्रामीण से 10 हजार रुपये छीने  Latest Haryana News

Rewari News: उपचार कराने आए ग्रामीण से 10 हजार रुपये छीने Latest Haryana News