[ad_1]
रेवाड़ी। सीआईए की टीम ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की मुद्रा पानीपत पाइपलाइन से तेल चोरी के मामले में भिवानी के गांव कुंडल निवासी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस इससे पहले इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहायक प्रबंधक सचेत यादव ने पुलिस को बताया था कि 28 फरवरी 2024 को गश्त के दौरान गार्ड राधेश्याम को गांव भाड़ावास की सीमा में कच्चा तेल बिखरा हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंचे सचेत यादव ने देखा कि अज्ञात व्यक्तियों ने रेवाड़ी–पानीपत सेक्शन की पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाकर तेल चोरी की है।
घटना की सूचना पर पुलिस ने तुरंत थाना रामपुरा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने इस तेल चोरी गैंग के आठ सदस्यों अवधेश उर्फ दीपू, भारत, शिवराज, मुकेश, अभिषेक उर्फ पिंटू, सूर्य प्रकाश उर्फ मोनू, बलविंद्र और समीर पांडे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
[ad_2]
Rewari News: इंडियन ऑयल पाइपलाइन से तेल चोरी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार


