[ad_1]
{“_id”:”678d44cabf286d0b4f01b589″,”slug”:”rao-tularam-statue-rewari-news-c-198-1-rew1001-214165-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: आठ कारीगरों ने तैयार की 500 किलो वजनी राव तुलाराम की प्रतिमा, 20 साल तक नहीं आएगी खामी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राव तुलाराम की प्रतिमा। संवाद
उजाला खास:
फोटो: 19, 20, 21
– रविवार को रेलवे स्टेशन के परिसर में लगाई गई तुलाराम की मूर्ति, फाइबर और आयरन से बनाई गई है यह मूर्ति
सौरभ जायसवाल
रेवाड़ी। रविवार को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के परिसर में 1857 की क्रांति के महानायक राजा राव तुलाराम की प्रतिमा लगाई गई है। प्रतिमा लगाने के लिए जयपुर के वैशाली की फर्म रानी आर्ट्स की तरफ से चार लोग आए थे। यह प्रतिमा करीब साढ़े 9 लाख रुपये की लागत से तैयार करवाई गई है।
प्रतिमा का वजन करीब 500 किलोग्राम है। प्रतिमा में आयरन और फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। 20 साल तक इस प्रतिमा में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। राव तुलाराम की है प्रतिमा करीब 10 फीट की है। सात फीट की प्रतिमा और तीन फीट की तलवार है।
रानी आर्ट्स की संचालक मीतू ने बताया कि इस प्रतिमा को बनाने में करीब 2 महीने का समय लगा है। आठ कारीगरों ने इस प्रतिमा को मेहनत कर बनाया है। प्रतिमा को बनाने के लिए आठों कारीगर रोजाना 4 से 5 घंटे का समय इस पर देते थे। प्रतिमा की विशेष बात यह है कि धूप, बारिश, कोहरा, आंधी तूफान में इसे नुकसान नहीं पहुंचेगा।
मीतू ने बताया कि प्रतिमा में फाइबर और आयरन का इस्तेमाल किया गया है। इसे बनाते वक्त कई बातों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें मुख्य रूप से प्रतिमा को वर्षों तक किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचना है। इसका पूरा ध्यान रखकर ही प्रतिमा तैयार की गई है। मौजूदा समय में फाइन आर्ट्स अयोध्या के राम मंदिर के लिए भी कार्य कर रही है। राम मंदिर में राम कथा का चित्रण का कार्य किया जा रहा है। संवाद
इस वजह से लगाई गई है प्रतिमा
रेलवे स्टेशन परिसर में राव तुलाराम की प्रतिमा को लगाने का मुख्य मकसद रेलवे स्टेशन पर शहर के इतिहास को प्रदर्शित करना है। 1857 की क्रांति के महानायक राजा राव तुलाराम की प्रतिमा प्रवेश द्वार के ऊपरी हिस्से पर लगाई गई है। ऐसे में राव तुलाराम के महल की झलक भी रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर देखने को मिलेगी। अमृत भारत योजना व देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित अमृत काल में देश के शहीदों की गौरव गाथा से युवाओं को परिचित किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर तेज सागर फोर्ट की झलक के साथ ही स्थानीय पत्थर व सैंड स्टोन का प्रयोग किया जाएगा। ऐतिहासिक महलों में लगाई जाने वाली छतरी का प्रयोग भी रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार को बनाने में किया जाएगा।
32 करोड़ की लागत से रेवाड़ी जंक्शन का कायाकल्प किया जा रहा
32 करोड़ रुपये की लागत से रेवाड़ी जंक्शन का कायाकल्प किया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर 12 मीटर का 1 फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा, जो प्लेटफाॅर्म नंबर 1 से 8 तक को जोड़ने का काम करेगा। इसके अलावा चार एक्सेलेटर और पांच लिफ्ट रेलवे स्टेशन पर लगाई जाएंगी। एक्सेलेटर और लिफ्ट लगने के बाद बुजुर्ग, विकलांग व्यक्तियों को यात्रा करने में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस काम के बाद रेवाड़ी जंक्शन की तस्वीर बिल्कुल बदल जाएगी। अमृत भारत योजना के तहत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पिक एंड ड्रॉप की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी। इसके अलावा टैक्सी स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा। टैक्सी का इस्तेमाल यात्री दूरदराज के क्षेत्र में आने-जाने के लिए कर सकेंगे। रेलवे स्टेशन की पार्किंग का विस्तार किया जाएगा और अलग से दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी। रेलवे स्टेशन की सुंदरीकरण योजना में हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया है। रेलवे स्टेशन में यात्रियों को प्रवेश द्वार व आसपास हरियाली देखने को मिलेगी।
[ad_2]
Rewari News: आठ कारीगरों ने तैयार की 500 किलो वजनी राव तुलाराम की प्रतिमा, 20 साल तक नहीं आएगी खामी