{“_id”:”67ace6398cfc78f59306e98d”,”slug”:”nomination-papers-will-be-taken-today-from-11-am-to-3-pm-rewari-news-c-198-1-rew1001-215206-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: आज सुबह 11 से 3 बजे तक लिए जाएंगे नामांकन पत्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला बार एसोसिएशन का परिसर। संवाद
रेवाड़ी। जिला बार एसोसिएशन में वीरवार को सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। नामांकन पत्र की वापसी के बाद 28 फरवरी 2025 को जिला बार एसोसिएशन कार्यालय में सुबह 8 से 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी।
Trending Videos
निर्वाचन टीम के चुनाव अधिकारी सतीश डागर, अश्विनी कुमार तिवारी, चरण सिंह, चंदन सिंह यादव, शमशेर सिंह यादव तथा नरेश कुमार यादव ने बताया कि बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार प्रधान पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। सुबह से ही कोर्ट परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा और प्रत्याशी नामांकन भरने के लिए कई अधिवक्ताओं सहित बार एसोसिएशन कार्यालय में पहुंचे। एक मत ज्यादा होने के कारण अब 1876 मतदाता पांच पद के लिए अपने प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे।
बता दें कि मंगलवार को बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए आखिरी दिन पांच पदों के लिए 15 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। मत पत्रों की छंटनी का कार्य भी किया गया, जिसमें सभी मत पत्रों को सही माना गया था। सबसे ज्यादा प्रधान पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जबकि उप प्रधान पद तथा सचिव पद के लिए के लिए तीन-तीन प्रत्याशी तो कोषाध्यक्ष व सह सचिव पद के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे।
पूर्व प्रधान शमशेर यादव ने भी प्रधानी पद के लिए ठोकी दावेदारी
बार चुनाव में बार काउंसिल ऑफ इंडिया से अपना मताधिकार एवं बार सदस्यता रद्द होने के बाद उस पर रोक लगाकर पूर्व प्रधान शमशेर यादव ने भी प्रधानी पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। पूर्व प्रधान शमशेर यादव की बार सदस्यता जिला बार एसोसिएशन ने निरस्त कर दी थी, जिसके खिलाफ बार कौंसिल पंजाब एवं हरियाणा ने भी अपने आदेश में सदस्यता निरस्ती पर मोहर लगा दी थी। लेकिन बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आदेश के अनुसार शमशेर यादव की सदस्यता निरस्त करने के आदेश पर रोक लगाते हुए उन्हें चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाने के आदेश दे दिए गए हैं। इतना ही नहीं शमशेर यादव ने अपने दल बल के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
[ad_2]
Rewari News: आज सुबह 11 से 3 बजे तक लिए जाएंगे नामांकन पत्र