“_id”:”6700538fe0166723170e3364″,”slug”:”there-will-be-no-purchase-of-millet-today-rewari-news-c-198-1-rew1001-210198-2024-10-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: आज नहीं होगी बाजरे की खरीद”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 05 Oct 2024 02:13 AM IST
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। रेवाड़ी व कोसली अनाज मंडी में बाजरे की एमएसपी दर पर सरकारी खरीद की जा रही है। शुक्रवार को बावल अनाज मंडी में भी बाजरे की आवक शुरू हो गई। शनिवार को विधानसभा चुनाव होने के कारण बाजरे की खरीद नहीं होगी।
वेयर हाउस की ओर से रेवाड़ी अनाज मंडी में अब तक 83 हजार क्विंटल और बावल में 8570 क्विंटल बाजरे की खरीद एमएसपी पर की गई है। कोसली अनाज मंडी में शुक्रवार को 720 गेटपास काटे गए और 18 हजार क्विंटल बाजरे की आवक हुई। हैफेड की ओर से 7 हजार क्विंटल बाजरा खरीदा गया। इससे पहले तीन दिन में रेवाड़ी व कोसली अनाज मंडी में एक लाख 35 हजार 25 क्विंटल बाजरे की आवक हो चुकी है। रेवाड़ी अनाज मंडी में वेयर हाउस की ओर से 40,500 क्विंटल बाजरे की खरीद की गई है। कोसली अनाज मंडी में हैफेड की ओर से 37 हजार क्विंटल बाजरा खरीदा गया।
आगामी सप्ताह में मंडियों में बाजरे की भारी आवक आने की उम्मीद है। रेवाड़ी व बावल अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन व कोसली में हैफेड की ओर से बाजरे की खरीद की जा रही है। जिले की मंडियों में अभी आवक कम है।