in

Rewari News: आईजीयू में दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला और प्रतिभा खोज कार्यक्रम का होगा आयोजन Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में 15 अक्तूबर को दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला और प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक विभाग के लिए एक स्टॉल दिवाली उत्सव और स्वदेशी मेले के लिए आरक्षित है।

शैक्षणिक विभागों के जो विद्यार्थी दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला व प्रतिभा खोज कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, वह अपना पंजीकरण सोमवार शाम 4 बजे तक कुसुम लता (डीएसडब्ल्यू कार्यालय) में करवा सकते हैं। विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों व संस्थानों के प्राचार्य व निदेशकों जानकारी दी गई है कि 14 से 16 नवंबर को युवा कल्याण समिति के सौजन्य से युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) का आयोजन किया जाएगा। भागीदारी, नियम और पात्रता, पंजीकरण शुल्क, कार्यक्रम दिशा-निर्देश और अन्य सभी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट से देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं अनुभाग-ए (संगीत), अनुभाग-बी (नृत्य), अनुभाग-सी (थिएटर), अनुभाग-डी (साहित्यिक), अनुभाग-ई (ललित कला) आयोजित की जाएगी। ललित कला के विद्यार्थियों को अपनी सामग्री स्वयं लेकर आनी है।

महाविद्यालयों एवं संस्थानों को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 6 नवंबर से पहले पंजीकरण करवाना होगा। सूचना बुलेटिन और फॉर्म आईजीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है। फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और विधिवत भरकर, मुहर के साथ हस्ताक्षर करना होगा। व्यक्तिगत प्रतिभागियों के फॉर्म में दाखिल करना होगा, पंजीकरण शुल्क के भुगतान के प्रमाण के साथ फॉर्म की प्रति को स्कैन करना होगा और एक फाइल के रूप में ई-मेल करना होगा। भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी और डिमांड ड्राफ्ट या चेक आदि के रूप में पंजीकरण शुल्क का प्रमाण (युवा कल्याण कोष, आईजीयू, मीरपुर के पक्ष में) 7 नवंबर सायं 4 बजे तक निदेशक युवा कल्याण, आईजीयू, मीरपुर में जमा करवाना होगा।

[ad_2]
Rewari News: आईजीयू में दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला और प्रतिभा खोज कार्यक्रम का होगा आयोजन

Hisar News: अब वेंटिलेटर के अभाव में नागरिक अस्पताल से रेफर नहीं होंगे नवजात, स्पेशल न्यू बॉर्न बेबी केयर यूनिट में लगाया वेंटिलेटर Latest Haryana News

1.30 करोड़ रु. की ठगी में चंडीगढ़ का दंपती नामजद – Chandigarh News Chandigarh News Updates