{“_id”:”678e995fa55e1ade9e0e8644″,”slug”:”1-arrested-in-invalid-wine-selling-rewari-news-c-198-1-rew1001-214187-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक और काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोपी, विनोद उर्फ बिन्नी
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव मुण्डनवास कमालपुर निवासी विनोद उर्फ बिन्नी के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
1 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव ढालियावास निवासी सोनू उर्फ चवनी गांव के स्कूल के पास अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से 159 पव्वा देशी शराब बरामद की थी। आरोपी ने बताया था कि वह गांव ढालियावास निवासी लक्ष्मण की शराब बेचता है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी लक्ष्मण ने बताया था कि उपरोक्त शराब उसे जड़थल ठेके का संचालक गांव मुण्डनवास कमालपुर निवासी विनोद उर्फ बिन्नी कम दाम में उपलब्ध कराता था। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को विनोद उर्फ बिन्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
[ad_2]
Rewari News: अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक और काबू