{“_id”:”67b4d178d3165bd0400b004f”,”slug”:”bulldozer-runs-on-5-illegally-built-dpcs-and-3-showrooms-rewari-news-c-198-1-rew1001-215450-2025-02-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: अवैध रूप से बने 5 डीपीसी व 3 शोरूम पर चला बुलडोजर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलते हुए। स्रोत : विभाग
रेवाड़ी। जिला नगर योजनाकार की टीम ने मंगलवार को अवैध रूप से बन रही कॉलोनी में निर्माण तोड़े। विभाग को सूचना मिली थी कि राजस्व संपदा खलीलपुरी, मांढैया व एनएच 8 से झज्जर रोड (नजदीक पुलिस लाइन) पर लगभग 3 एकड़ में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही है। इस पर विभाग ने कार्रवाई की।
Trending Videos
जिला नगर योजनाकर की टीम ने मंगलवार को 5 डीपीसी. 3 शोरूम पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की। जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में भारी पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई गई।
जिला नगर योजनाकार राजेन्द्र टी शर्मा ने लोगों से कहा है कि कोई भी अवैध निर्माण न करें। प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता के बारे में सुनिश्चित जरूर कर लें। वहीं किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें।
प्रॉपर्टी डीलर सब्जबाग दिखाकर बेच रहे प्लाॅट
राजेन्द्र टी शर्मा ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर आमजन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाॅट बेच देते हैं। पीड़ित को तब पता चलता है जब उस स्थल पर अवैध निर्माण शुरू करने पर कार्रवाई की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति ने प्लाॅट खरीदा है वह खुद को ठगा महसूस करता है।
[ad_2]
Rewari News: अवैध रूप से बने 5 डीपीसी व 3 शोरूम पर चला बुलडोजर