[ad_1]
फोटो: 16रेवाड़ी। धारूहेड़ा के गांव महेश्वरी के पास दो एकड़ में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी मे
धारूहेड़ा। जिला नगर योजनाकार की टीम की ओर से बुधवार को शहरी व नियंत्रित क्षेत्र धारूहेड़ा में बनी अवैध काॅलोनी में तोड़फोड़ की गई। इस कार्रवाई में गांव महेश्वरी के पास (75 मीटर पेरीफेरी रोड) पर लगभग दो एकड़ में अवैध रूप से विकसित हो रही अवैध कॉलोनी में 3 डीपीसी व कच्चे रोड नेटवर्क पर तोड़फोड़ की गई।
जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस बल की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। जिला नगर योजनाकार मंदीप सिंह सिहाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नियंत्रित व शहरी क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लें।
अवैध काॅलोनी काटने वाले आमजन को झूठे सपने दिखाकर खाली भूमि पर प्लाॅट बेच देते हैं। इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्थल पर अवैध निर्माण शुरू करने पर कार्रवाई की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वह प्लाॅट खरीदा गया है, वह अपने आपको ठगा हुआ महसूस करता है। इसलिए आमजन से यही अपील की जाती है कि किसी भी अवैध कॉलोनी में कोई प्लाॅट न खरीदें, ताकि आमजन की गाढ़ी कमाई बेकार न जाए। कोई भी व्यक्ति प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता बारे जिला नगर योजनाकार रेवाड़ी कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस को छानबीन कर सकता है।
[ad_2]
Rewari News: अवैध कॉलोनी में 3 डीपीसी व कच्चे रोड नेटवर्क तोड़े