{“_id”:”67f0300d3780ccfcd70575c7″,”slug”:”mona-goyal-became-the-female-head-of-agrawal-sabha-rewari-news-c-198-1-rew1001-217491-2025-04-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: अग्रवाल सभा की महिला प्रधान बनी मोना गोयल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 05 Apr 2025 12:46 AM IST
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। अग्रवाल सभा रेवाड़ी की तरफ से महिला टीम के गठन के लिए एक अग्रवाल सभा की महिला सदस्यों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें सर्व सहमति से महिला टीम की प्रधान पद के लिए मोना गोयल उर्फ मंजू गोयल, उप प्रधान पद के लिए कल्पना अग्रवाल, सचिव अलका गुप्ता, सह-सचिव शिफाली गोयल, सह-सचिव मंजू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आंचल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शशि मित्तल एवं मैनेजर पद के लिए प्रभा अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान रिपुदमन गुप्ता, उपप्रधान एडवोकेट राकेश गुप्ता, महासचिव राजीव गोयल, सह सचिव संदीप गोयल व कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल मौजूद रहे। उन्होंने नवनिर्वाचित महिला कार्यकारिणी को बधाई दी। सभा के प्रधान रिपुदमन गुप्ता ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। समाज की भलाई व समाज की संस्कृति को बनाए रखने में उनका बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है।
[ad_2]
Rewari News: अग्रवाल सभा की महिला प्रधान बनी मोना गोयल