in

Rewari News: अग्निशमन विभाग में कर्मचारियोंं व गाडि़यों की कमी Latest Haryana News

Rewari News: अग्निशमन विभाग में कर्मचारियोंं व गाडि़यों की कमी  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो : 34दमकल कार्यालय मेंं खड़ी अग्निशमन गाड़ी। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। तापमान में वृद्धि के कारण फसल जल्दी पकने से सरकार ने इस बार 15 मार्च से सरसों की खरीद शुरू कराने का फैसला किया है। कटाई के समय फसल में आग लगने की घटनाएं भी होती हैं। ऐसे में अग्निशमन विभाग के सामने सीमित संसाधनों के बीच आग की घटनाओं पर समय से काबू पाने की चुनौती होगी।

अग्निशमन विभाग में 139 कर्मचारियों की जरूरत है लेकिन विभाग के पास 72 कर्मचारी ही हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार एक अग्निशमन गाड़ी को 24 घंटे कार्य करने के लिए 8-8 घंटे की ड्यूटी के हिसाब से 18 कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। एक गाड़ी को सही से संचालित करने के लिए एक चालक, 4 फायरमैन, 1 लीड फायरमैन की आवश्यकता होती है। इस हिसाब से विभाग को 24 घंटे काम करने के लिए 139 कर्मचारियों की आवश्यकता है, लेकिन विभाग के पास सिर्फ 72 कर्मचारी हैं। इसके अलावा अग्निशमन गाड़ियों की भी कमी है। विभाग के पास 17 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, 3-3 फायर बाइक हैं। फायर बाइक रेवाड़ी में 1, बावल में 1 और धारूहेड़ा में 1 है, जो कम है। कई स्थान ऐसे भी हैं जहां आग लगने पर बड़ी गाड़ियां नहीं पहुंच पाती हैं। ऐसे स्थानों पर फायर बाइक भेजी जाती है।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रेवाड़ी के लिए कई बार एक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, बावल और धारूहेड़ा के लिए 1-1 वाटर टेंडर और फोम टेंडर गाड़ियों के साथ फायर बाइक के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। कर्मचारियों की कमी के चलते विभाग के कर्मचारी 12-12 घंटे काम कर रहे हैं। फसल की कटाई, त्योहार के सीजन में विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द की जाती है। इसके कारण कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसी कर्मचारी को कोई इमरजेंसी आती है, तो उसे अवकाश लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पिछले साल कटाई के दौरान करीब 100 आगजनी की घटनाएं हुई :

2024 में मार्च से जून माह तक जिले में फसल की कटाई के दौरान करीब 100 आगजनी की घटनाएं हुई थीं। इस साल भी फसलों की कटाई शुरू होने के बाद आगजनी की घटनाओं को जल्द काबू करने के लिए विभाग ने कोई कदम नहीं उठाएं हैं। अधिकारियों का कहना है कि कर्मचारी और गाड़ी मुख्यालय से ही भेजी जाती है। जिला स्तर पर कुछ भी नहीं किया जा सकता है।

शहर में एक और फायर स्टेशन की मांग

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रेवाड़ी में सिर्फ 1 फायर स्टेशन है। समय के साथ रेवाड़ी के क्षेत्रफल और जनसंख्या दोनों में वृद्धि हुई है। आग लगने की घटनाओं में भी वृद्धि हुई है लेकिन संसाधन में बढ़ोतरी नहीं की गई। शहर में एक और फायर स्टेशन बनाने के लिए अभय सिंह चौक पर टीडीपी स्कीम के तहत जमीन भी देखी है। फायर स्टेशन के निर्माण के प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

वर्जन

अग्निशमन विभाग के पास पर्याप्त कर्मचारी और गाड़ियां हैं। फसल कटने के सीजन में आग की घटनाओं पर काबू पाने की तैयारी की गई है। हमारी पूरी कोशिश रहती है कि घटना होने पर तुरंत आपातकालीन सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।-नीतीश भारद्वाज, फायर ऑफिसर, रेवाड़ी।

[ad_2]
Rewari News: अग्निशमन विभाग में कर्मचारियोंं व गाडि़यों की कमी

आज सोना महंगा हुआ, चांदी के दाम में गिरावट:  सोना 96 रुपए बढ़कर 86,496 रुपए पर पहुंचा, चांदी 95,725 रुपए किलो बिक रही Business News & Hub

आज सोना महंगा हुआ, चांदी के दाम में गिरावट: सोना 96 रुपए बढ़कर 86,496 रुपए पर पहुंचा, चांदी 95,725 रुपए किलो बिक रही Business News & Hub

Rewari News: डाक विभाग 30 रुपये में उपलब्ध करवा रहा गंगाजल  Latest Haryana News

Rewari News: डाक विभाग 30 रुपये में उपलब्ध करवा रहा गंगाजल Latest Haryana News