{“_id”:”67797aaf245fec647906db1e”,”slug”:”cjm-inspected-de-addiction-center-rewari-news-c-198-1-rew1001-213561-2025-01-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: सीजेएम ने नशा मुक्ति केंद्र का किया निरीक्षण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 04 Jan 2025 11:45 PM IST
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने नशा मुक्ति केंद्र रेवाड़ी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र के कार्यों की समीक्षा की।
केंद्र के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर व वोकेशनल काउंसलर जोगिंदर सिंह ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में तीन रोगी हैं। रोगियों की समय-समय पर काउंसिलिंग की जाती है और उन्हें नशा छोड़ने के प्रति जागरूक किया जाता है। सीजेएम अमित वर्मा ने कानूनी सहायता और उनकी सेवाओं के बारे में सभी को जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि जरूरतमंद कानूनी सहायता का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए कार्यरत है। विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क कानूनी सेवाओं की पेशकश करना व साथ में उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास करता है। सीजीएम अमित वर्मा ने सभी को नशा न करने के बारे में प्रेरित किया तथा उससे होने वाले नुकसान के बारे में उनको अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि लीगल एड द्वारा सीनियर सिटीजन, महिलाएं, बच्चों, अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों व तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले सभी व्यक्तियों को निशुल्क में कानूनी सहायता दी जाती है। कोई भी जन कानूनी सहायता के लिए उप मंडल विधिक सेवा समिति या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकता है। इस मौके पर उन्होंने नालसा हेल्पलाइन 15100 के बारे में भी बताया गया।
[ad_2]
Rewari News: सीजेएम ने नशा मुक्ति केंद्र का किया निरीक्षण