{“_id”:”681a5a96ff3a259a1c082e85″,”slug”:”two-accused-arrested-in-cyber-fraud-case-rewari-news-c-198-1-rew1001-219074-2025-05-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: साइबर ठगी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 07 May 2025 12:23 AM IST
Trending Videos
रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन टास्क के नाम पर 1.30 लाख रुपये ठघने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला सीकर के गांव रतनपुरा की ढाणी सेरावतो निवासी अजय देग़ड़ा व मनीष कुमार के रूप में हुई है। मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी दीपक जैन ने शिकायत में बताया था कि 17 अप्रैल को उसके पास व्हाट्सएप मैसेज आया था। मैसेज करने वाली ने खुद को एक कंपनी की एचआर स्पेशलिस्ट बताते हुए ऑनलाइन टास्क से पैसा कमाने को कहा था। इसके बाद उसने उसके पास एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने के बाद उसने आईडी बना ली। शुरू में उसे टास्क के नाम पर 125 रुपये दिए गए। बाद में उससे तीन बार में 1.30 लाख ट्रांसफर करा लिए। बाद साइबर ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने दो आरोपियों राजस्थान के सीकर के गांव रतनपुरा की ढाणी सेरावतो निवासी अजय देग़ड़ा व मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
[ad_2]
Rewari News: साइबर ठगी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार