[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 18 Aug 2024 12:34 AM IST
फोटो: 22रेवाड़ी। खंड स्तरीय साइंस सेमिनार प्रतियोगिता में विजेता स्कूल की टीम। स्रोत: स्कूल
डहीना। गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय साइंस सेमिनार प्रतियोगिता में सीहा स्कूल विजेता रहा। सेमिनार की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया ने की।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के स्टाफ सचिव यशपाल आर्य ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर आयोजित इस सेमिनार में खंड खोल के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें सीहा स्कूल की सोनम ने प्रथम, न्यू इरा स्कूल कुंड की नयासा ने द्वितीय तथा भालखी माजरा की मन्नत में तृतीय स्थान प्राप्त किया। बुड़ौली स्कूल को इस साइंस सेमिनार में सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। प्राध्यापिका अलका, प्रियंका तथा रेखा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस सेमिनार में अध्यापक ओमदत्त, दीपिका, प्रदीप चौहान तथा अनिल कुमार ने विभिन्न प्रभार संभाले। प्राध्यापक दिनेश कुमार ने सभी का आभार ज्ञापित किया। संवाद
[ad_2]
Rewari News: साइंस सेमिनार में सीहा स्कूल बना विजेता