in

Rewari News: सरकार को दीजिए नया आइडिया और ले जाइए 10 हजार का इनाम Latest Haryana News

[ad_1]

Give a new idea to the government and get a reward of Rs 10,000

फोटो: 01रेवाड़ी। इंस्पायर अवॉर्ड योजना के तहत आवेदन कम होने पर मीटिंग लेते शिक्षा अधिकारी।

रेवाड़ी। जिले के सरकारी व निजी स्कूलों के छठी से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों से सरकार ने इंस्पायर अवॉर्ड योजना के तहत 15 सितंबर तक ऑनलाइन नए आइडिया मांगे हैं। विद्यार्थियों को अपने आइडिया के साथ मॉडल भी तैयार करने होंगे। छात्र द्वारा भेजा गया आइडिया व्यावहारिक, सामाजिक उपयोगिता, पर्यावरण की अनुकूलता, नवीनता और वर्तमान तकनीक से बेहतरी के आधार पर होना चाहिए। अभी तक जिले के केवल 90 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जबकि विभाग ने प्रत्येक खंड से 200 आवेदन कराने के निर्देश दिए हुए हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो जिले में इंस्पायर अवाॅर्ड को लेकर रफ्तार काफी धीमी चल रही है। इसे लेकर एक विभागीय मीटिंग भी रखी गई, जिसमें बताया गया कि विद्यार्थियों को इस योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाए, ताकि योजना में अधिक रुचि दिखा सकें।

Trending Videos

इंस्पायर अवाॅर्ड भारत सरकार का है एक राष्ट्रीय कार्यक्रम

गौरतलब है कि इंस्पायर अवॉर्ड मानक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य मेधावी छात्रों में विज्ञान की पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करना और वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए आकर्षित करना है। कार्यक्रम के तहत कक्षा छठी से दसवीं तक के मेधावी छात्र, जिनके आइडिया चयनित होते हैं उनको दस हजार रुपये की अवॉर्ड राशि प्रदान की जाती है। इस राशि का उपयोग छात्रों द्वारा विज्ञान का एक प्रोजेक्ट या मॉडल बनाने व उसे जिला स्तरीय प्रदर्शनी प्रतियोगिता स्थल तक पहुंचाने के लिए किया जाता है।

पिछले वर्ष जिले के 4 आइडिया हुए थे चयनित

बता दें कि पिछले वर्ष विद्यार्थियों की तरफ से भेजे गए आइडिया में से 4 आइडिया चयनित किए गए थे। वहीं, शिक्षा अधिकारियों का मानना है कि इस बार यह आंकड़ा बढ़ेगा। विभाग की तरफ से स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए लैब भी बनाई गई हैं, जहां पर विद्यार्थी अपने आइडिया पर काम कर सकते हैं।

वर्जन

इंस्पायर अवॉर्ड के तहत विद्यार्थियों से आइडिया मांगे गए हैं। इसके लिए जिले के सभी स्कूल मुखिया को निर्देश दिए जा चुके हैं। इसका उद्देश्य बच्चों को केवल नवप्रवर्तनों के लिए प्रेरित करना है, ताकि विद्यार्थियों की सोचने की क्षमता बढ़ सके।

-रेनू यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, शिक्षा विभाग रेवाड़ी।

[ad_2]
Rewari News: सरकार को दीजिए नया आइडिया और ले जाइए 10 हजार का इनाम

Jind News: मांगों को लेकर डेंटल सर्जन ने की दो घंटे पेन डाउन हड़ताल Latest Haryana News

Jind News: लिपिकों की हड़ताल से तहसील और ई-दिशा केंद्र के काम प्रभावित Latest Haryana News