फोटो: 07रेवाड़ी। स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य को लेकर आयोजित हुआ कार्यक्रम। स्रोत : डीपी
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने एचवीपीएनएल रेवाड़ी के कार्यकारी अभियंता संजय यादव, सामाजिक कार्यों में सराहनीय कार्य के लिए यंग इंडिया ऑर्गेनाइजेशन, एसआरआई फाउंडेशन की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर पूजा कुमारी, पुलिस विभाग से निरीक्षक मुकेश चंद, उप निरीक्षक रामचंद्र, महिला सहायक उप निरीक्षक रचना, सहायक उप निरीक्षक सचिन, स्वास्थ्य विभाग से उप सिविल सर्जन डा अशोक कुमार, सहायक जिला न्यायवादी सचिन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनावास की नुक्कड़ नाटक टीम, थियेटर आर्टिस्ट सतीश कुमार, प्राचार्य डाॅ. लक्ष्मी नारायण, जिला रेडक्रास सोसायटी के तहत दीपा भारद्वाज को सम्मानित किया।
इसी प्रकार अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से सहायक परियोजना अधिकारी रविंद्र, जिला नागरिक संसाधन सूचना प्रबंधक दीपक चौहान, उपायुक्त कार्यालय से सेवादार अनिल कुमार, एसडीएम कार्यालय बावल से हलका पटवारी अशोक कुमार, रोडवेज विभाग की ओर से जीएम देवदत्त सहित पूरी टीम, खेल विभाग से कोच चरण सिंह, नगर परिषद से सीएसआई सुधीर, सफाई कर्मचारी अजीत व अनिता, हीरो मोटो कैप, मींडा ग्रुप, असाई, यूबी बेवरेज, साईजमस मेडिकेयर, मुसाशी बावल, आरसीसीआई आईएमटी रेवाडी, जीएम पीएनबी, उजाला सिंगनेस अस्पताल, बाल कल्याण समिति चेयरपर्सन कुसुमलता शर्मा को सम्मानित किया।
Rewari News: विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान