[ad_1]
रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने गांव पिथनवास निवासी एक व्यक्ति से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर 9.46 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने के मामले दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कर्नाटक मैसूर के क्रॉस रोड गोसिया नगर निवासी मोहम्मद आफताब व मैसूर के क्रॉस रोड मंडी मोहल्ला हाल आबाद शांति नगर मैसूर निवासी मोहम्मद अबूबकर सिद्दकी रहने वाले हैं। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।
आरोपी मोहम्मद आफताब के खाते से 17 लाख 97 हजार 697 गए थे जबकि आरोपी मोहम्मद अबूबकर सिद्दकी ने मध्यस्थ की भूमिका अदा की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
22 सितंबर को गांव पिथनवास निवासी रिटायर्ड आईएएस जयकृष्ण आभीर ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह 24 अगस्त को सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था। इसके बाद उसका व्हाट्सएप पर आरोपियों से बातचीत होना शुरू हो गया। आरोपियों ने उनसे स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट करने की बात कह कर एक मोबाइल एप इंस्टाॅल करवाया।
इसके बाद आरोपियों ने उससे विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए अलग-अलग बैंक खातों में कुल 9 करोड़ 46 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब उसने यह राशि वापस निकालने का प्रयास किया तो उससे और पैसा जमा कराने को कहा गया। इसके बाद उसे ठगी का पता चला।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज करके चार आरोपी जिला गुरुग्राम के नरहेड़ा निवासी अजय ओमपाल, बिहार के जिला पटना के वेस्टेर रामकृष्णत नगर निवासी पृथ्वी राज चौहान, बिहार के जिला पटना के विकर सैक्सजन कॉलोनी कंकड़बाग निवासी तरुणचंद्रम झां व कोलकाता के गोबरा गोरस्थान रोड निवासी शुभम माली को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
[ad_2]
Rewari News: रिटायर्ड आईएएस से 9.46 करोड़ की साइबर ठगी करने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

