[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। गांव बीकानेर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय योग प्रतियोगिता (बाल) का आयोजन किया गया। प्राचार्य मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतंजलि योग समिति जिलाध्यक्ष दयाराम आर्य रहे।
मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए योग साधकों को कठिन योग क्रियाओं के नियमित अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने योग प्राणायाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति का परिचायक है। योग शिक्षक जयदीप आर्य, धर्मेंद्र सिंह, संगीता, नवीन कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
बालक वर्ग प्रतियोगिता में अंडर-11 आयु वर्ग में गुरुकुल घासेड़ा से ऋषभ प्रथम, आरपीएस से प्रतीक द्वितीय, राज इंटरनेशनल से यश तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 आयु वर्ग में गुरुकुल से दीपेश ने प्रथम, अमन तथा गौरव ने द्वितीय, गुरुकुल से ऋषभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-17 आयु वर्ग में गुरुकुल के उत्तम सिंह प्रथम, आरपीएस रेवाड़ी के गौरव ने द्वितीय, गुरुकुल के उत्तम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, अंडर-19 आयु वर्ग मे घासेड़ा गुरुकुल के अभिजीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया और जिला स्तर पर और बेहतर करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अध्यापक मुकेश कुमार, कैप्टन फकीर चंद, महेंद्र सिंह सहित योग साधक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
[ad_2]
Rewari News: योग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भाग लिया