in

Rewari News: मुख्यमंत्री ने गोरक्षक सोनू की मौत पर जताई संवेदना Latest Haryana News

[ad_1]

Chief Minister expressed condolences on the death of cow protector Sonu

फोटो: 6रेवाड़ी। गांव फिदेड़ी में गौरक्षक देवेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त करते मुख्यमंत्री ना

रेवाड़ी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को जिले के फिदेडी गांव में गोरक्षक देवेंद्र सोनू की मौत पर संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवेंद्र गोभक्त के रूप में सदैव याद किए जाएंगे। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया।

Trending Videos

गौरतलब है कि फिदेडी गांव के रहने वाले पूर्व सरपंच देवेंद्र सोनू को 15 जून को गो तस्करों ने नूंह जिला में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गोली मार दी थी। इससे घायल सोनू की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। महंत बिजेंद्रपुरी, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष और गो रक्षादल के जिलाध्यक्ष आशु जांगड़ा ने बताया कि 15 जून को गो तस्करों के साथ नूंह में मुठभेड़ के दौरान गोरक्षक देवेंद्र कुमार उर्फ सोनू सरपंच को पेट में गोली लग गई। इसके बाद उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

वहीं जिलामंत्री राजकुमार यादव और गोरक्षा जिला संरक्षक राकेश ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिलता है तो विहिप, बजरंग दल, गो रक्षा दल, सामाजिक और धार्मिक, हिंदूवादी संगठन आदि आंदोलन शुरू करेगा। सीएम के साथ लोक निर्माण और जनस्वास्थ्य मंत्री डाॅ.बनवारी लाल, विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ.वंदना पोपली, पर्यटन निगम के चेयरमैन डाॅ.अरविंद यादव, डाॅ.सतीश खोला, सुनील मुसेपुर, डीसी अभिषेक मीणा और एसपी आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Rewari News: मुख्यमंत्री ने गोरक्षक सोनू की मौत पर जताई संवेदना

Jind News: अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, बहन की मौत, भाई और दो भतीजे घायल Haryana Circle Jind, Julana, Narwana, Uchana and Safidon News

Rewari News: ट्रेडिंग के खेल में फंसाकर युवक से ठगे 10 लाख Latest Haryana News