[ad_1]
फोटो : 13रेवाड़ी। तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाते प्राचार्या डॉ. ज्योति यादव तथा एसएचओ श्र
रेवाड़ी। सेक्टर-18 स्थित प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले राजकीय कन्या महाविद्यालय की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा को महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. ज्योति यादव और एसएचओ श्री कृष्ण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
तिरंगा यात्रा में महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेविकाएं, एनसीसी कैडेट, वाईआरसी टीम, स्पोर्ट्स टीम और अन्य छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी छात्राओं ने बड़े उमंग और जोश के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम तथा हर घर तिरंगा के नारे लगाते हुए महाविद्यालय प्रांगण से ढालियावास तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। महाविद्यालय प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा आजादी का अमृत महोत्सव है।
इसका उद्देश्य प्रत्येक भारतवासी के हृदय में अपने देश के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना जागृत करना है। देशभक्ति की भावना न केवल एक दिन और न केवल एक अभियान तक सीमित रहना चाहिए, बल्कि हर क्षण हमारे अंदर रहनी चाहिए। तिरंगा यात्रा के दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्वाति, डॉ. रजनी, एनसीसी इंचार्ज प्रीति और डॉ. ज्योति यादव, स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. नरेश कुमार, एनएसएस एडवाइजरी कमेटी के सदस्य डॉ. राजेश कुमारी व अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Rewari News: माता सावित्रीबाई फुले महाविद्यालय ने निकाली तिरंगा यात्रा