
[ad_1]

रेवाड़ी। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा के आह्वान पर शहर के राजीव चौक पर लिपिकों ने सोमवार से फिर हड़ताल शुरू कर दी। सभी विभागों के लिपिक ऑफिस के कामकाज छोड़कर हड़ताल में पूर्ण रूप से शामिल रहे। हड़ताल से सोमवार को सरकारी कार्यालय सूने नजर आए। रेवाड़ी व बावल तहसील में एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई। लाइसेंस, प्रमाणपत्र बनवाने का काम भी प्रभावित रहा।

संगठन के जिला प्रधान विकास यादव ने बताया कि पिछले वर्ष लगातार 42 दिन की हड़ताल लिपिको ने की थी उस दौरान मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया था कि लिपिकों के कार्य के आधार पर उनकी पे रिवाइज की जाएगी, लेकिन कमेटी तो बनी लेकिन ना तो कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया और सरकार ने लिपिक के साथ धोखा किया और उनको उनके कार्य के आधार पर जो 35400 पे स्केल की मांग थी उसको लागू नहीं किया। उसके बाद भी लिपिक वर्ग लगातार अपनी मांग के लिए प्रयासरत रहा लेकिन सरकार ने लिपिक की मांग को अनसुना कर दिया, इसलिए एक बार फिर 3 दिन की चेतावनी हड़ताल पूरे हरियाणा में की गई है। यदि सरकार 35400 की मांग पूरा नहीं करती है तो हड़ताल को आगे अनिश्चितकालीन किया जा सकता है।
इस दौरान उपस्थित लिपिकों ने अपनी मांग के पक्ष में व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की हड़ताल में डीसी ऑफिस, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हेल्थ, रोडवेज, सहकारिता विभाग सहित सभी विभागों के लिपिक मौजूद रहे।
[ad_2]
Rewari News: मांगों को लेकर लिपिकों ने किया प्रदर्शन