[ad_1]
रेवाड़ी। पंजाबी धर्मशाला में हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में होने वाला कार्यक्रम सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा का आयोजन किया गया। बच्चों ने देशभक्ति गीत सुनाकर तालियां बटोरीं। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट भूपेंद्र गुप्ता, जिला अध्यक्ष दीपेश भार्गव व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे आदि ने जो आजादी की लड़ाई की नींव रखी उसे 1857 में मंगल पांडे ने मजबूत कर दिया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देशवासियों को नारा दिया तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना कर अंग्रेज सरकार को हिला दिया। पवित्रा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिरुद्ध यादव, डॉक्टर बलबीर अग्रवाल, प्रोफेसर सीएल सोनी व समाजसेवी लक्ष्मी नारायण अग्रवाल ने कहा कि साइमन कमीशन का विरोध करते हुए लाला लाजपत राय देश के लिए बलिदान हो गए।
महिला प्रधान निशा सीकरी, पूर्व नगर प्रधान सरोज भारद्वाज और शिक्षाविद प्रीति कपूर ने कहा कि आजादी की लड़ाई में महिलाओं की भूमिका सराहनीय रही। छोटे बच्चों में तन्वी, पूर्वांशी और ओजस्वी ने देशभक्ति गीत सुनाकर तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में राजेंद्र गेरा, प्रो. देवेंद्र कुमार, रोहित गेरा, किशोरी नंदवानी, सुनीता नंदवानी, कपिल कपूर, सोनिया कपूर, सुदर्शन मेहंदीरता, सतपाल शास्त्री आदि ने सहयोग किया।
[ad_2]
Rewari News: बच्चों ने देशभक्ति गीत सुनाकर तालियां बटोरीं