[ad_1]
फोटो: 8रेवाड़ी। मेगा प्लांटेशन ड्राइव के तहत अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्द
रेवाड़ी। हरियाणा प्रदेश में 16 अगस्त को चलाए जाने वाले मेगा प्लांटेशन ड्राइव के तहत डीसी अभिषेक मीणा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीसी मीणा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की दिशा में सरकार की ओर से चलाया जा रहा एक पेड़ मां के नाम अभियान बहुत महत्वपूर्ण है। संबंधित विभागों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में शुक्रवार 16 अगस्त को एक दिवसीय राज्यव्यापी पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक जिले में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे। मेगा प्लांटेशन ड्राइव जिलेभर में चलेगा।
डीसी ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करने व पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पाैधे लगाए जाएंगे। मेगा प्लांटेशन ड्राइव के तहत जिले में शहरी निकाय, ग्राम पंचायतें, जिले में स्थित विश्वविद्यालय, सभी सरकारी विभागों सहित विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, औद्योगिक एसोसिएशन और गैर सरकारी संगठन शामिल होंगे। जिला प्रशासन द्वारा उक्त तिथि को दो लाख पौधे लगाने के लक्ष्य प्राप्त करने में सहायक बनेंगे। डीसी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में पौधरोपण अभियान को लेकर विशेष रूपरेखा तैयार की जाए। खाली पड़ी भूमि को चिन्हित करते हुए पौधरोपण की तैयारी पहले से ही कर ली जाए, जिससे 16 अगस्त को आमजन के सहयोग से पौधरोपण कार्य संपन्न कराया जा सके।
उन्होंने बताया कि जिल्रे के लिए दो लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य है, जिसके चलते सरकारी विभागों के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी पौधे रोपित किए जाएंगे। वन विभाग के अधिकारियों को सभी किस्मों के पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य, सिंचाई एवं जल संसाधन, खेल, विकास एवं पंचायत विभाग, मत्स्य, रोडवेज, लोक निर्माण, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने विभागों में पौधरोपण की इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। डीसी ने किया कहा प्रत्येक व्यक्ति 16 अगस्त को पौधा रोपित करे।
[ad_2]
Rewari News: प्लांटेशन ड्राइव 16 को, 2 लाख पौधे लगेंगे