संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 13 Aug 2024 01:15 AM IST
रेवाड़ी। गांव बीकानेर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य मनोज कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यार्थियों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत किसी भी प्रकार का नशा न करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा वर्ग किसी ना किसी प्रकार के नशे की गिरफ्त में है जो उनके शरीर को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। गणित प्रवक्ता मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रवक्ता सोमबीर यादव, वैभव, सुविधा, मनीषा, पूनम देवी, कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, नरेंद्र सिंह, मंजू लता, प्रिया, पूनम मौजूद रही।
Rewari News: नशा न करने का संदेश दिया