संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 17 Aug 2024 01:15 AM IST
फोटो: 08रेवाड़ी। स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते सुमित्रा चौहान। स्रोत : डीपीआरओ
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि अमर शहीद राव तुलाराम जैसी महान विभूतियों व भारत के स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों के त्याग और बलिदान की बदौलत ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं।
चेयरपर्सन ने अपने संदेश में कहा कि सरकार ने सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है। युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि व ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। प्रधानमंत्री ने रेवाड़ी को 22वें एम्स की सौगात दी है। सरकार द्वारा हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपकरणों की वृद्धि की जा रही है ताकि नागरिकों को उनके घर द्वार के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए तकरीबन एक करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत-चिरायु कार्ड घर बैठे ही बनाए गए हैं।
उपमंडल स्तर पर भी भारत देश की आजादी का त्यौहार 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपमंडल कोसली में मनाए गए उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में अटेली से विधायक सीताराम यादव ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीं बावल उपमंडल में आयोजित उपमंडलीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई।
Rewari News: ध्वजारोहण कर मनाया आजादी का जश्न