in

Rewari News: चिकित्सकों की हड़ताल,बिना इलाज लौटे मरीज Latest Haryana News

Rewari News: चिकित्सकों की हड़ताल,बिना इलाज लौटे मरीज  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो: 13रेवाड़ी। मॉडल टाउन ​स्थित बाल भवन के सामने धरने पर बैठे आईएमए के सदस्य। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर निजी चिकित्सक हड़ताल पर रहे।

चिकित्सकों ने बाल भवन में एकत्रित होकर धरना दिया और चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की। चिकित्सकों की हड़ताल के चलते निजी अस्पतालों में पहुंचे मरीजों का इलाज नहीं हो सका। हालांकि गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों का डॉक्टरों ने इलाज किया।

मरीज राजेश, सुनील, विकास ने बताया कि वह इलाज के लिए माडल टाउन स्थित निजी अस्पताल में गए थे। वहां चिकित्सकों की हड़ताल का बोर्ड लगा हुआ था। ओपीडी में कोई भी डाक्टर मौजूद नहीं था काफी परेशानी हुई। जिले के निजी अस्पतालों में करीब 5 हजार से अधिक लोग सामान्य दिनों में इलाज के लिए पहुंचते हैंं। वहीं, शनिवार के दिन ओपीडी की संख्या 2000 के करीब दर्ज की जाती है लेकिन निजी चिकित्सकों की हड़ताल के चलते मरीजों को परेशान होना पड़ा।

आईएमए के प्रधान डॉक्टर डॉ. दीपक ने बताया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की बर्बरता के साथ हत्या कर दी गई। इसके विरोध में पूरे हरियाणा में मेडिकल सेवाएं प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांग मृतका के परिजनों को न्याय दिलाना है।

सरकार सीबीआई की फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाए और जल्द न्याय दिलवाए। उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि अस्पतालों के अंदर डॉक्टर और स्टाफ की सुरक्षा की जाए। केंद्र सरकार अस्पताल कर्मियों की सुरक्षा के लिए हिंसा रोकथाम कानून बनाए।

अस्पताल में काम करने वालों की सुरक्षा निर्धारित की जाए तथा रेजिडेंट डॉक्टर्स को भी सुरक्षा दी जाए। इस दौरान डॉक्टर नीरज यादव, डॉक्टर सिद्धार्थ यादव, डॉक्टर सुमित्रा यादव, डॉक्टर नीलम यादव, डॉक्टर अनिल यादव, डॉक्टर संजय अग्रवाल मौजूद रहे।

[ad_2]
Rewari News: चिकित्सकों की हड़ताल,बिना इलाज लौटे मरीज

Kurukshetra News: पिकअप में छिपाकर ले जा रहे थे नशीला पदार्थ, धरे गए Latest Haryana News

Kurukshetra News: पिकअप में छिपाकर ले जा रहे थे नशीला पदार्थ, धरे गए Latest Haryana News

Rohtak News: चिकित्सकों ने दो मिनट मौन रख दी श्रद्धांजलि  Latest Haryana News

Rohtak News: चिकित्सकों ने दो मिनट मौन रख दी श्रद्धांजलि Latest Haryana News