in

Rewari News: आईटीआई में दाखिले का आज अंतिम दिन Latest Haryana News

Rewari News: आईटीआई में दाखिले का आज अंतिम दिन  Latest Haryana News


संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीट पर ऑन दा स्पॉट दाखिले का शुक्रवार को अंतिम दिन है। चार चरण की काउंसिंलिंग होने के बाद ऑन द स्पॉट दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिस भी संस्थान में रिक्त सीट हैं, वहां विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म भरकर इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इसलिए जो विद्यार्थी आईटीआई में दाखिले से वंचित रह गए हैं, वे शुक्रवार को दाखिला ले सकते हैं। जिले में 9 सरकारी आईटीआई के साथ ही निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी संचालित हो रहे हैं।

शहर स्थित राजकीय औद्योगिक संस्थान में अभी तक करीब 500 विद्यार्थी दाखिले ले चुके हैं। इसके बाद भी अभी 100 सीटें रिक्त हैं। वहीं, आईटीआई में विद्यार्थियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं। जहां आज जारी की गई मेरिट के आधार पर संस्थान लेवल पर ऑन दा स्पॉट दाखिले के लिए विद्यार्थी 24 अगस्त तक सत्यापन के बाद फीस भर सकते हैं। राजकीय औद्योगिक संस्थान रेवाड़ी के प्राचार्य सुनील कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार को दाखिले का अंतिम दिन है। हो सकता है की फिर से दाखिले को लेकर पोर्टल ओपन हो जाए। हालांकि, इसे लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला है। अगर नोटिफिकेशन मिलता है तो फिर से दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इन दस्तावेजों की है जरूरत

दाखिले के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत हैं, उनमें प्रार्थी के रजिस्ट्रेशन करवाने के जरूरी दस्तावेजों में 8, 10व 12वीं की सर्टिफिकेट, परिवार पहचान पत्र, मोबाइल फोन (ओटीपी) के लिए, स्वयं की ई-मेल आईडी, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, हरियाणा स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (6 माह से पुराना मान्य नहीं होगा), इनकम सर्टिफिकेट (चालू वर्ष का होना चाहिए), पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड व आधार कार्ड से लिंक पासबुक शामिल है। विद्यार्थियों को ये दस्तावेज लाने होंगे

वर्जन :

आईटीआई में ऑन द स्पॉट दाखिला लेने का शुक्रवार को अंतिम दिन है। विद्यार्थी मेरिट के आधार पर सुबह 11 बजे तक संबंधित आईटीआई में व्यक्तिगत रूप से दस्तावेज के साथ पहुंचकर रिक्त सीट में से मनचाही सीट पर दाखिला ले सकते हैं।-सुनील कुमार यादव, प्राचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवाड़ी।


Rewari News: आईटीआई में दाखिले का आज अंतिम दिन

Fatehabad News: अस्पताल को हरा-भरा बनाने के लिए डॉक्टर से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक करेंगे पौधरोपण, 550 आए पौधे  Latest Haryana News

Fatehabad News: अस्पताल को हरा-भरा बनाने के लिए डॉक्टर से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक करेंगे पौधरोपण, 550 आए पौधे Latest Haryana News

Shot down 14 Russian drones, says Ukraine Today World News

Shot down 14 Russian drones, says Ukraine Today World News