[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 18 Aug 2024 12:20 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव फिदेड़ी निवासी पवन कुमार उर्फ फौजी के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि 20 जुलाई को सूचना मिली थी कि गांव फिदेड़ी निवासी सुरेन्द्र कुमार अपने किराये की दुकान के नजदीक गांव के बस स्टैंड के पास अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना के बाद आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुरेंद्र कुमार निवासी गांव भगुंदपुर जिला झांसी यूपी हाल किरायेदार गांव फिदेड़ी बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11.3 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी सुरेन्द्र कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा पुछताछ में आरोपी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि उपरोक्त शराब वह पवन कुमार निवासी फिदेड़ी के कहने पर बेचता है तथा शराब भी वही लाकर देता है।
[ad_2]
Rewari News: अवैध शराब बेचने का आरोपी गिरफ्तार