Rewari Municipal Results: चेयरमैन की परीक्षा कांग्रेस समर्थित वीरेंद्र पास, BJP प्रत्याशी ने पार्टी पर फोड़ा हार का ठीकरा


ख़बर सुनें

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बावल नगर पालिका के 19 जून को हुए चुनाव के नतीजे आ गए। करीब 40 मिनट के भीतर ही इस शहर के नए चेयरमैन और 13 नगर पार्षदों की घोषणा कर दी गई। चेयरमैन पद पर कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार एडवोकेट वीरेंद्र सिंह महलावत 1058 वोटों से जीत गए जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय चंद्रपाल चौकन और तीसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी मास्टर शिवनारायण रहे। 
 

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद नए चेयरमैन वीरेंद्र महलावत को रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम संजीव कुमार ने विजेता का प्रमाण पत्र प्रदान कर जीत के लिए बधाई दी और बावल शहर के विकास में अपना रचनात्मक सहयोग देने की अपील की।  
 

मतगणना कक्ष के बाहर एडवोकेट वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी लड़ाई चुनाव में खड़े 11 उम्मीदवारों से नहीं थी। उनकी लड़ाई स्थानीय विधायक एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल से थी। इस जीत के बाद नैतिकता के आधार पर सहकारिता मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

उधर सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि यह छोटा चुनाव था। चुनाव प्रचार में कम समय मिलना, जातिगत समीकरण इस चुनाव में हार के कारण रहे। उधर भाजपा प्रत्याशी शिवनारायण ने चुनाव परिणाम जारी होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी हार की वजह भाजपा की कलह है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए यह चुनाव लड़ा। बावल 84 और शहरवासियों के निर्णय को स्वीकार करता हूं।

मंत्री करें नीमराना जाने की तैयारी 
बावल नगर पालिका के चेयरमैन के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हार को लेकर नए चेयरमैन के समर्थकों ने सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री को अब नीमराना जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए। अब बावल क्षेत्र में इस जीत के साथ पूरे प्रदेश में भाजपा के सत्ता से बदलाव की शुरूआत हो गई है। 
 
सहाकारिता मंत्री की पसंद थे भाजपा उम्मीदवार 
बावल नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए भाजपा ने मास्टर शिवनारायण को अपना उम्मीदवार बनाया जो सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल की पसंद थे और उनकी सिफारिश पर ही मास्टर शिवनारायण को पार्टी की टिकट मिली। चंद महीनों से उनके भाजपा में सक्रिय होने और भाजपा उम्मीदवार घोषित किए जाने से बावल का भाजपा काडर भी अंदरखाने नाराज था। पुराने भाजपा कार्यकर्ता को अगर चुनाव टिकट दिया जाता, तब संभवत: भाजपा अपना चेयरमैन बना लेती मगर ऐसा नहीं हुआ। इस चुनाव में सहकारिता मंत्री की साख पूरी तरह दांव पर रही। 

भाजपा की कलह से मिली हार 
भाजपा उम्मीदवार शिवनारायण के अनुसार भाजपा की कलह की वजह से उनको हार मिली। साफ है कि उनका सीधा – सीधा इशारा पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की ओर है जिनके सहयोग की उन्हें अपेक्षा थी मगर चुनाव में वह सहयोग नहीं मिला। हालांकि सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल और भाजपा जिलाध्यक्ष मास्टर हुकमचंद यादव और उनकी टीम पार्टी प्रत्याशी के प्रचार के लिए मैदान में उतरी मगर मंजिल हासिल नहीं हुई। 

भाजपा – जजपा गठबंधन ले डुबा दोनों उम्मीदवारों को 
भाजपा और जजपा गठबंधन ने भाजपा उम्मीदवार मास्टर शिवनारायण और जजपा की ओर से चुनाव से पूर्व घोषित उम्मीदवार जिसके नामांकन कराने और समर्थन में प्रचार मुहिम में जजपा नेता शामिल भी हुए है को लेकर जनता के बीच सही संदेश नहीं जाने की वजह से दोनों उम्मीदवार जनता के मत हासिल करने में सफल नहीं हो पाए। 

 

भाजपा व आप के उम्मीदवार थे पार्टी टिकट पर 
बावल नगर पालिका के इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पार्टी निशान पर मैदान में उतरे और लाख कोशिशों के बाद भी दोनों अपनी जीत दर्ज नहीं करा सके। 

निर्दलीय के सहारे कांग्रेस ने पार की चुनावी वैतरिणी
इस चुनाव की खास बात यह रही कि जहां भाजपा, जजपा और आप चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अपना माथा पीट रही हैं, वहीं कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह महलावत पर दांव खेलकर चुनावी वैतरिणी पार कर ली और परिणाम सुखद रहा। 
 

बड़े नेताओं का प्रचार भी फेल 
भाजपा उम्मीदवार शिवनारायण के पक्ष में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल और अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने चुनाव प्रचार में खूब पसीना बहाया। रोड शो भी किया मगर पार्टी प्रत्याशी को जीत हासिल नहीं हुई। आप उम्मीदवार के समर्थन में दिल्ली से सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने रोड शो किया जबकि आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक कुलबीर दनौदा का प्रचार भी निष्फल हो गया। 
 
चुनाव परिणाम पर एक नजर 
चेयरमैन पद – एडवोकेट वीरेंद्र सिंह महलावत ने कुल 2996 मत हासिल किए। उनके बाद निर्दलीय चंद्रपाल चौकन ने 1938, भाजपा के मास्टर शिवनारायण ने 1043 मत लिए। जजपा समर्थित उम्मीदवार दीनदयाल सैनी को 1004, किरण मेहंदीरत्ता को 918, सुमेर सिंह जैलदार को 620, हीरा लाल को 318, धर्मबीर को 103, आप उम्मीदवार सहीराम चौकन को 98, रामकिशन महलावत को 84, बिजेंद्र सोनी को 53 जबकि प्रदीप शर्मा को 24 मत मिले। 

40 मिनट में आ गया चुनाव परिणाम 
बावल नगर पालिका के इस चुनाव के लिए कुल वैध 10995 मत थे जिनमें से 19 जून को चुनाव में 9300 मत डाले गए। चेयरमैन और 13 नगर पार्षदों के लिए कुल 49 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से वार्ड छह के लिए केवल एक नामांकन देवेंद्र कुमार का आने की वजह से इस वार्ड में चुनाव नहीं हुआ, लिहाजा कुल 48 उम्मीदवार, जबकि नगर पार्षद पद के लिए 36 उम्मीदवार मैदान में रह गए। बुधवार की सुबह 8 बजे बाद बावल में त्रि सुरक्षा पहरे में मतगणना कार्य शुरू हुआ और केवल 40 मिनट के भीतर ही चुनाव परिणाम आ गया। सबसे पहले चेयरमैन पद के लिए 12 उम्मीदवारों का चुनाव परिणाम, रिटर्निंग अधिकारी कम एसडीएम बावल संजीव कुमार की मौजूदगी में तहसीलदार बावल का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे तहसीलदार रेवाड़ी प्रदीप देशवाल ने घोषित किया। 

वार्ड छह से देवेंद्र निर्विरोध पार्षद बने 
बावल नगर पालिका के वार्ड छह में केवल एक नामांकन आने की वजह इस वार्ड से देवेंद्र कुमार को निर्विरोध नगर पार्षद चुने जाने की घोषणा कर दी गई। 

13 वार्डों में कौन कहां से बना विजेता 
बावल नगर पालिका के इस आम चुनाव में वार्ड 1 से शीला देवी, वार्ड 2 से रेणू प्रमोद बागड़ी, वार्ड 3 से अनिता कुमारी, वार्ड 4 से कमला देवी, वार्ड 5 से सुखबीर सिंह, वार्ड 6 से देवेंद्र कुमार निर्विरोध, वार्ड 7 से अर्जुन सिंह, वार्ड 8 से रोहताश कुमार, वार्ड 9 से मेनका, वार्ड 10 से रेखा कुमारी यादव, वार्ड 11 से उरमीत सिंह, वार्ड 12 से रमेश कुमार जबकि वार्ड 13 से वीरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की। 

पूर्व सीएम हुड्डा आएंगे आशीर्वाद देने 
बावल के नव निर्वाचित चेयरमैन वीरेंद्र सिंह महलावत एडवोकेट को इस जीत के बाद अपना आशीर्वाद देने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री का बावल दौरा अगले दो – तीन दिन में हो सकता है। यह बात नए चेयरमैन वीरेंद्र सिंह ने अपने निवास पर बावल वासियों की एक आभार सभा को संबोधित कही।

विस्तार

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बावल नगर पालिका के 19 जून को हुए चुनाव के नतीजे आ गए। करीब 40 मिनट के भीतर ही इस शहर के नए चेयरमैन और 13 नगर पार्षदों की घोषणा कर दी गई। चेयरमैन पद पर कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार एडवोकेट वीरेंद्र सिंह महलावत 1058 वोटों से जीत गए जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय चंद्रपाल चौकन और तीसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी मास्टर शिवनारायण रहे। 

 

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद नए चेयरमैन वीरेंद्र महलावत को रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम संजीव कुमार ने विजेता का प्रमाण पत्र प्रदान कर जीत के लिए बधाई दी और बावल शहर के विकास में अपना रचनात्मक सहयोग देने की अपील की।  

 

मतगणना कक्ष के बाहर एडवोकेट वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी लड़ाई चुनाव में खड़े 11 उम्मीदवारों से नहीं थी। उनकी लड़ाई स्थानीय विधायक एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल से थी। इस जीत के बाद नैतिकता के आधार पर सहकारिता मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

उधर सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि यह छोटा चुनाव था। चुनाव प्रचार में कम समय मिलना, जातिगत समीकरण इस चुनाव में हार के कारण रहे। उधर भाजपा प्रत्याशी शिवनारायण ने चुनाव परिणाम जारी होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी हार की वजह भाजपा की कलह है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए यह चुनाव लड़ा। बावल 84 और शहरवासियों के निर्णय को स्वीकार करता हूं।

.


What do you think?

Haryana Local Body Election Result Live: आप का खुला खाता, 46 शहरी निकाय चुनाव के आने लगे नतीजे, पढ़ें किसने कहां मारी बाजी

निर्दलीय प्रवीण इलावादी भाजपा प्रत्याशी मीनू सेठी पर हर राउंड में आगे रहे।